Thursday, September 19, 2024
Google search engine
Homeमध्यप्रदेशCM Mohan Yadav का दिखा अलग अंदाज, काफिला रुकवाकर ठेले से खरीदे...

CM Mohan Yadav का दिखा अलग अंदाज, काफिला रुकवाकर ठेले से खरीदे अमरूद

उज्जैन: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की सादगी के लोग कायल हैं। सड़क पर वह कभी भुट्टे खाने के लिए रुक जाते तो कभी चाय के लिए रुकते हैं। सोमवार को वह सड़क मार्ग से उज्जैन से इंदौर जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर उन्हें एक महिला अमरूद बेचते देखी। यह देखकर सीएम मोहन यादव का भी अमरूद खाना का मन किया। उन्होंने अपनी गाड़ी अचानक से रुकवा दी। इसके बाद खुद से अमरूद खरीदने महिला के पास पहुंच गए।

सीएम ने खुद पैसे देकर खरीदे अमरूद

इसके सीएम मोहन यादव अमरूद बेच रही महिला के पास जाते हैं। उससे बात करते हैं। बात करने के बाद वह अमरूद खरीदते हैं। इसके बाद पर्स से खुद ही पैसे निकालकर देते हैं। सीएम को अमरूद देते वक्त महिला के चेहरे पर खुशी थी। साथ ही सीएम को अपने सामने देखकर वह हैरान भी थी। इस दौरान पास में अमरूद बेच रहा एक युवक भी सीएम मोहन यादव के लिए अमरूद लेकर आता है।

खुद से अमरूद लेकर गाड़ी में चले जाते हैं सीएम

महिला से अमरूद खरीदने के बाद सीएम मोहन यादव खुद से गाड़ी में चलते जाते हैं। इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोग सीएम को देखकर हतप्रभ थे क्योंकि उनकी गाड़ी वहां अमरूद खरीदने के लिए अचानक रुकी थी। सीएम मोहन यादव ने अमरूद खरीदते हुए वीडियो एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि बहन के निश्छल प्रेम ने अमरूद की मिठास को और भी बढ़ा दिया है। सीएम ने कहा कि बहनों के चेहरे पर ये मुस्कान और जीवन में अमरूद सी मिठास बनी रहे, यही मेरा प्रयास भी है और शुभकामनाएं भी।

गौरतलब है कि सीएम मोहन यादव आज उज्जैन में थे। उन्होंने सुबह में पत्नी के साथ जाकर महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना की है। सोमवती अमावस्या के अवसर पर भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में पुजारी ने उनकी पूजा करवाई। इसके बाद इंदौर के लिए निकल पड़े हैं। कुछ दिन पहले सीएम मोहन यादव ने इंदौर में ही भुट्टा खरीदकर खाई थी।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments