Saturday, December 7, 2024
Google search engine
Homeटेक्नोलॉजीFraud : सावधान! सलमान खान के कॉन्सर्ट के नाम पर धोखाधड़ी, फ्रॉड...

Fraud : सावधान! सलमान खान के कॉन्सर्ट के नाम पर धोखाधड़ी, फ्रॉड को ऐसे पहचानें

FRAUD : सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर एक दावा किया गया कि वह 5 अक्टूबर को अमेरिका के अर्लिंग्टन थिएटर में परफॉर्म करेंगे। सोशल मीडिया पर इस इवेंट की टिकट भी बेची गईं। इसके बाद सलमान खान और उनकी टीम ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया। सलमान के मैनेजर जॉर्डी पटेल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि अभिनेता अभी कोई टूर नहीं कर रहे हैं। अमेरिका में सलमान खान के इवेंट के नाम पर पैसे ऐंठने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।

हाल ही में ऑनलाइन टिकट कॉन्सर्ट को लेकर एक और मामला सुर्खियों में आया।

दरअसल पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ 26 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कॉन्सर्ट करने वाले हैं, जिसके चलते फैंस के बीच टिकट के लिए मारा-मारी चल रही है। इस बीच टिकट बुकिंग को लेकर दिलजीत दोसांझ पर धोखाधड़ी और हेराफेरी के आरोप भी लगे। इसे लेकर एक फीमेल फैन ने दिलजीत दोसांझ समेत ऑर्गेनाइजर्स को लीगल नोटिस भेजा है।

दरअसल यहां भी यही हुआ कि कॉन्सर्ट के नाम पर स्कैमर्स फर्जी टिकट बेचने लगे।

आजकल ऑनलाइन कॉन्सर्ट या शो के टिकट के नाम पर भी स्कैम हो रहा है। साइबर ठग सोशल मीडिया पर इन कॉन्सर्ट के फेक विज्ञापनों के जरिए सस्ते टिकट का झांसा देकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं।

ये ध्यान रखें –

टिकट की कीमत कम होना

अगर टिकट की कीमतें सामान्य से काफी कम हैं तो यह स्कैम हो सकता है। हमेशा टिकट की कीमतों की तुलना ऑफिशियल वेबसाइट्स या ऑर्गेनाइजर के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दिए लिंक से करें।

पेमेंट के सीमित ऑप्शन होना

अधिकांश विश्वसनीय वेबसाइट्स या ऐप्स कॉन्सर्ट की टिकटों के पेमेंट के लिए एक से अधिक विकल्प देते हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग पेमेंट कर सकें।ऑथेंटिक पेमेंट ऑप्शन में आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग से पेमेंट करने का विकल्प दिया जाता है। लेकिन स्कैमर्स द्वारा भेजे गए लिंक पेमेंट के केवल एक या दो विकल्प ही देते हैं, जिसमें पेमेंट सिक्योरिटी की कोई गारंटी नहीं होती है।

टिकट के बारे में पूरी जानकारी न होना

फेक टिकट में कॉन्सर्ट या शो के समय, तारीख या सीट नंबर की डिटेल जानकारी नहीं होती है। इसके अलावा फेक टिकट के बारकोड या QR कोड को स्कैन करने के बाद भी कोई जानकारी सामने नहीं आती है।

आखिरी समय में कीमत में वृद्धि

टिकट सूची में अंतिम समय में होने वाले बदलावों से सावधान रहें। कीमत में अचानक वृद्धि या सीट को लेकर हुए किसी बदलाव की सूचना पर भरोसा न करें। हमेशा इसे ऑर्गेनाइजर टीम से वेरिफाई करें।

कोई कस्टमर केयर सुविधा न होना

उन टिकट विक्रेताओं से बचें, जो टिकट संबंधी कोई समस्या होने पर कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर नहीं देते हैं।

तुरंत खरीदने का दबाव

अगर कोई टिकट विक्रेता मैसेज, कॉल या ई-मेल के जरिए तत्काल टिकट खरीदने का दवाब बना रहा है तो सावधान हो जाएं। सेलिब्रिटी के कॉन्सर्ट या शो की टिकट का रेट फिक्स होता है। वह ऑफर देकर तुरंत टिकट बुकिंग करने का दवाब नहीं डालते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments