MP BIG NEWS : भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में अमायन थाना क्षेत्र में घर के बाहर टूटी पड़ी केबिल के करंट की चपेट में 14 महीने का मासूम आ गया और पोते को बचाने पहुंची दादी भी करंट की चपेट में आ गई दोनों की ही दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने दादी और पोते के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार खेरौली गांव में रहने वाले उदयवीर सिंह सिकरवार की पत्नी बबली सुबह 14 महीने के बेटे प्रिंस को पलंग पर सोता हुआ छोड़कर चली गई थी।
इसके बाद प्रिंस जाग गया और घुटनों के बल चलकर घर के बाहर पहुंच गया। घर के बाहर बिजली की केबिल टूटी हुई पड़ी थी, जिसमें करंट आ रहा था इसी करंट की चपेट में मासूम आ गया मासूम को बचाने पहुंची उसकी दादी मुन्नी देवी भी करंट की चपेट में आ गई और झुलसकर गिर पड़ी। दादी और पोते को करंट लगता हुआ देख गांव के लोगों ने बिजली लाइन सप्लाई बंद कराई इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया यहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।