MP NEWS : भितरवार। नगर परिषद का मंगलवार को साधारण सम्मेलन आयोजित किया गया सम्मेलन में अध्यक्ष और पार्षदों के बीच तीखी बहस हुई जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई पार्षदों और अध्यक्ष के बीच मतभेदों ने माहौल को इतना गर्मा दिया की बैठक में तू तू मैं मैं अब शब्दों का भी प्रयोग हुआ इस स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस बुलाने तक की नौबत आन पड़ी जिससे सम्मेलन एक बार फिर विवादों में आ गया उसके बाद पुलिस प्रशासन के बीच सम्मेलन आयोजित हुआ
जानकारी के अनुसार भितरवार नगर परिषद का मंगलवार को साधारण सम्मेलन नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ साधारण सम्मेलन में पांच प्रमुख प्रस्ताव रखे गए, सम्मेलन में मुख्य रूप से नामांतरण प्रकरण पर विचार, वित्तीय वर्ष 2024 25 में जलप्रदाय योजना संचालन संधारण हेतु 1 वर्ष की समय अवधि बढ़ाई जाने, वार्ड क्रमांक 13 में खेड़ा बस्ती से लाखन के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु, वार्ड क्रमांक 11 अनुप रजक वाली गली से सीसी रोड एवं बाउंड्री वॉल निर्माण में पुन निरीक्षण की स्वीकृति एवं कार्य की समय अवधि बढ़ाए जाने की स्वीकृति बाबत, वित्तीय वर्ष 2023 24, में जल प्रदाय योजना संचालन 1 वर्ष की अवधि बढ़ाए जाने हेतु पांच प्रस्तावों को रखा गया था। जिस पर सर्व प्रथम नामांतरण को लेकर पार्षदों व अध्यक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ नौबत तू तू में में तक आ गई जिस पर से परिषद में पुलिस की भी एंट्री हो गई।
भितरवार के इतिहास में परिषद के सम्मेलन में पुलिस की एंट्री पहली बार हुई इसे विपक्ष काला दिवस बता रही है, तो वही पुलिस के सामने भी पक्ष विपक्ष में हंगामा होता रहा हंगामा के बाद पांचो प्रस्तावों को आगामी सम्मेलन में ले जाने हेतु नगर परिषद अधिकारी ने पक्ष विपक्ष कराया गया जिसमें विपक्ष के 12 पार्षद पक्ष के तीन ही पार्षद रह गए पक्ष विपक्ष के बाद मुख्य नगर परिषद अधिकारी महेश कुमार जाटव ने पांचो प्रस्तावों को अगली बैठक के लिए यथावत रखा वही अध्यक्ष का आरोप है कि विपक्ष के पार्षदों द्वारा मुझ पर दबाव डालकर जबरदस्ती एक पार्षद का शासकीय भूमि का नामांतरण करने को लेकर विवाद हुआ जनता के हित की बात इन पार्षदों द्वारा नही की जा रही कई महीनों से कई नामंतरण प्रकरण रुके पड़े है एक नामांतरण के चक्कर में सभी को नही रोका जा सकता तो वहीं विपक्ष का कहना है कि अध्यक्ष की मिली भगत से नगर की शासकीय भूमि को करोड़ो रु में क्रय विक्रय की गई है। जिसका नामांतरण करने के लिए बैठक में दबाव बनाया जा रहा था जनता के हित में कोई भी मुद्दे पर अध्यक्ष सहमत नहीं हो रहा था जिसको लेकर सम्मेलन में विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई अध्यक्ष , पार्षदों ने एक दूसरे पर जमकर गंभीर आरोप लगाए, तो वही मुख्य नगर परिषद अधिकारी महेश कुमार जाटव ने बताया कि यह हमारे परिवार की बैठक है परिवार में कहां सुनी होती रहती है ऐसा कोई मुद्दा नहीं है कहा सुनी होती रहती है बैठक में जो मुद्दे रखे गए थे।
उनको सर्व समिति से अगली बैठक के लिए यथावत रखे गए हैं बैठक में मुख्य नगर परिषद अधिकारी महेश कुमार जाटव, उपाध्यक्ष महावीर सिंह यादव, पार्षद ब्रजलता गजब सिंह रावत, पार्षद रीना खेर सिंह जाटव, पार्षद अनीता कैलाश खटीक, पार्षद जितेंद्र सिंह परिहार, पार्षद रेनू धर्मेंद्र अग्रवाल, पार्षद उर्मिला रघुवीर सिंह यादव, पार्षद राधेश्याम जैन, पार्षद शिव प्रताप सिंह यादव, पार्षद सुमित प्रकाश जैन, पार्षद अजय यादव, पार्षद सफीना फिरोज खान, पार्षद जसवंत कुशवाहा बैठक में उपस्थित रहे।
नगर के इतिहास में पहली बार सम्मेलन में आई पुलिस
नगर परिषद के साधारण सम्मेलन में पुलिस की एंट्री होने के बाद विपक्ष ने कहा की नगर परिषद के इतिहास में पहली बार साधारण सम्मेलन में पुलिस की एंट्री हुई है इससे जायदा और क्या होगा आज का दिन काला दिवस के रूप में भितरवार नगर के लिए माना जाएगा नगर के विकास की चिंता ना करते हुए हर बैठक में इसी तरह हंगामा होता है लेकिन अगर साधारण सम्मेलन में पुलिस बुलाना पड़े तो इससे जायदा और नगर के लिए शर्मिंदगी की बात क्या होगी।
पुलिस आने के बाद विपक्षी पार्षद बोले हमें गिरफ्तार कराओ
नगर परिषद के साधारण सम्मेलन में हंगामे के बीच जैसे ही पुलिस बल पहुंचा वैसे ही विपक्षी पार्षद और आग बाबुले हो गए और खड़े होकर हंगामा करते हुए कहा कि अगर अध्यक्ष ने पुलिस बुलाई है तो हमें गिरफ्तार कराओ आखिर पुलिस की जरूरत क्यों पड़ी हमें गिरफ्तार करने के लिए ही पुलिस बुलाई है तो गिरफ्तार क्यों नहीं करा रहे वहीं पुलिस के सवाल पर नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष के द्वारा हंगामा किया जा रहा था अप शब्द बोले जा रहे थे महिला पार्षद बैठी हुई थी उनकी सुरक्षा को देखते हुए पुलिस को बुलाया गया था।
क्या कहते हैं अध्यक्ष
आज से पहले जो बैठक आयोजित की गई थी उसमें कहीं ना कहीं उनमें भी करीब 40 से 50 नामांतरण रखे गए थे जो की वेध थे उनके नामांतरण ना होने के कारण जनता की नाराजगी स्वाभाविक है आज की बैठक में एक पार्षद की शासकीय भूमि का नामांतरण मेरे से कराना चाह रहे थे उसका मैंने खुले मंच से विरोध किया उसे विषय में विवाद हुआ आखिरकार निर्णय हुआ की पांचो प्रस्तावों को अगली बैठक के लिए यथावत रखा गया है बैठक में महिला पार्षद थी पार्षादो द्वारा अप शब्द का प्रयोग किया जा रहा था इसलिए पुलिस प्रशासन को सुरक्षा की दृष्टि से बुलाया गया था।
क्या कहते है उपाध्यक्ष
बैठक में जो हंगामा हुआ वह नगर के विकास के लिए हुआ इस बार जनता के द्वारा अध्यक्ष नहीं चुना गया पार्षदों द्वारा अध्यक्ष चुना गया है तो चुकी पार्षद नगर के विकास की बात रखना सौभाविक है नगर के विकास के लिए अध्यक्ष बात करना नहीं चाहते जिन कार्यों से अध्यक्ष को लाभ है उन प्रस्तावों को अपनी पूरी ताकत लगाकर प्रशासन की ताकत से पार्षदों से कराना चाहते हैं नगर परिषद में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा यह आज का सबसे काला दिन है इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया इतिहास में।
क्या कहते हैं मुख्य नगर परिषद अधिकारी
हमारे यहां जो बैठक की प्रक्रिया है उसके तहत बैठक आयोजित की गई थी बैठक में पांच प्रस्ताव रखे गए थे जिनको आगामी बैठक के लिए यथावत रखा गया है बैठक हल्की बहस हुई थी यह एक सामान्य प्रक्रिया है उसमें कोई इतना बड़ा वाद विवाद की बात नहीं है।
क्या कहते है पार्षद पति
अध्यक्ष के फर्जी कामों का आज पर्दाफाश हुआ है आज की बैठक में जनता के नामांतरण के साथ में अपने 10 फर्जी नामांतरण कराना चाहते थे इसलिए पार्षदों ने इसका विरोध किया अध्यक्ष द्वारा फर्जी शासकीय भूमि के दो-दो करोड़ के प्लॉट उनके फर्जी नामांतरण कराना चाह रहे थे जिसको लेकर पूरा हंगामा हुआ मैं भी वर्ष 2004 से पार्षद हूं लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है की बैठक में पुलिस बुलानी पड़ गई अध्यक्ष के द्वारा जो पार्षद के शासकीय भूमि के नामांतरण की बात की जा रही है उसके पूरे कागजात हैं अध्यक्ष जनता के कार्य न करते हुए अपने फर्जी नमंतरण करना चाह रहे थे।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
नगर परिषद अध्यक्ष के द्वारा सूचना दी गई थी की बैठक में हंगामा हो रहा है विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है जिस पर मैं खुद अपने दल बल के साथ बैठक में पहुंचा जहां आपस में ही उनके मुद्दों को लेकर बहस चल रही थी बैठक संपूर्ण होने तक हम पुलिस उपस्थित रही अध्यक्ष पार्षदों द्वारा आपस में ही कहा सुनी हो रही थी।
पुलिस सुरक्षा के बीच बैठक हुई आयोजित