श्योपुर। VIDEO : विजयपुर में सीएम राइज स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की बजाए क्लाश रूम में नींद लेने वाले शिक्षक रघुवीर गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक के नींद लेने के मामले का वीडियो वायरल होने और मीडिया में खबरें आने के बाद कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने मामले में संज्ञान लेकर जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह तोमर को निर्देशित करके यह कार्रवाई कराई है। गुरुवार को कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है।
यहां बता दें कि, शिक्षक रघुवीर गुप्ता पिछले दिनों 5वी क्लाश में ड्यूटी के दौरान बच्चों को पढ़ाने की बजाए कुर्सी-टेबल पर लेटकर सो गए थे, खास बात यह रही कि, उस दौरान क्लाश में कई बच्चे मौजूद थे, एक बच्चा तो वायरल वीडियो में किताब लेकर नींद में सो रहे शिक्ष रघुवीर गुप्ता से कुछ पूंछने के लिए भी पहुंचा था लेकिन, सर ने बच्चे के सवाल का जबाव देना उचित नहीं समझा और मजे से नींद लेते रहे। अब वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित किया है।