शुजालपुर। श्रीजटाशंकर मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी। शुजालपुर के जटाशंकरधाम में सावन मास के दूसरे सोमवार को बडी संख्या में लोग पहुंचे। यहां स्नान कर भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया।
बता दें कि यहां दर्शन के लिए सुबह से ही लोग पहुंचने लगते है। मान्यता के अनुसार भगवान भोलेनाथ के कई भक्त यहां मीलों पैदल चलकर भी पहुंचते है आज श्रावण मास का दूसरा सोमवार है। भोलेनाथ पर जल चढ़ाने का विशेष महत्व होता है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से मौसम का मिजाज भी लोगों को खूब भाया। बारिश के बाद अद्भुत दृश्य देखने को मिला। इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई हर साल सावन के महीने में श्रीजटाशंकर मंदिर के आज पास हरियाली की चादर ओढ़ लेती हैं। साथ ही प्राकृतिक जामदाड नदी के झरने प्रकृति प्रेमी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। शुजालपुर के सिद्ध छेत्र कहे जाने वाले श्री जटाशंकर शाजापुर जिले के शुजालपुर के मध्य छेत्र में स्थित है आसपास के ग्रामीणों की दर्शन करने की भीड़ लगी रहती है इस अति प्राचीन मंदिर में विराजित भगवान शिव का जामदाड नदी की धारा से जलाभिषेक होता रहता है
यह मंदिर धार्मिक आस्था का बड़ा केन्द्र है। यूं तो यहां हमेशा ही भक्तो का आना-जाना लगा रहता है लेकिन हर साल सावन के महीने में श्रीजटाशंकर मंदिर के आसपास हरियाली की चादर ओढ़ लेती हैं। साथ ही प्राकृतिक जामदाड नदी प्रकृति प्रेमी को अपनी ओर आकर्षित करती है शुजालपुर में कावडियो का जत्था भी आकर्षण का केंद्र बना रहता है आसपास के ग्रामीण कावड़ में जल भरकर अभिषेक करते हैं