Saturday, September 14, 2024
Google search engine
Homeमध्यप्रदेशपति ही निकला पत्नी का कातिल, हत्या कर शव को खेत में...

पति ही निकला पत्नी का कातिल, हत्या कर शव को खेत में दफनाया, जानें पूरी खबर..

डबरा। ग्वालियर की डबरा पुलिस ने महिला के हत्या की गुत्थी सुलझा दी है। पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या की थी और मर्डर के बाद शव को खेत में दफना दिया था। इसके बाद खुद थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। दो हफ्ते तक महिला की तलाश में परेशान पुलिस आखिरकर कातिल पति तक पहुंच ही गई। यह पूरा मामला बिलौआ थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, मुरैना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की रहने वाली प्रगति यादव का विवाह जोराशी के रहने वाले सोनू यादव से लगभग 18 वर्ष पहले हुआ था। दोनों के दो बच्चे भी हैं, जो बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि करीब 1 साल से प्रगति और सोनू दोनों के बीच अनबन भी चल रही थी। जिसकी शिकायत प्रगति और उसके घर वालों ने कई बार बिलौआ थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं ली। प्रगति बार-बार पुलिस को शिकायत में यह भी बताती रही कि उसकी जान को ससुराल वालों से खतरा है, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी।
पति सोनू ने अपनी पत्नी प्रगति की हत्या कर शव को अपने होटल के पीछे लगे हुए खेत में बने कुएं के गड्ढे में दफना दिया। फिर बिलौआ थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस दो हफ्ते तक महिला की तलाश करती रही। पुलिस ने शक के आधार पर पति को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ की। जिसके बाद पति ने पूरा राज उगल दिया और उस जगह पर लेकर पहुंचा जहां उसने अपनी पत्नी को दफनाया था।

कड़ी मशक्कत के बाद बिलौआ पुलिस ने मृतका प्रगति यादव की सड़ी गली लाश को निकाला और पीएम के लिए भेजा। आरोपी पति पुलिस की हिरासत में है। परिजनों की माने तो उनका कहना है कि यदि पुलिस उनकी बच्ची की समय रहते सुनवाई करती तो आज उसकी हत्या नहीं होती। वहीं प्रगति की हत्या किन करणों और किन वजह के चलते की गई है, पुलिस इसकी पूछताछ पकड़े गए आरोपी सोनू यादव से कर रही है। हत्या में और कौन-कौन लोग शामिल थे। पुलिस इसका खुलासा जांच के बाद करने की बात कह रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments