Tuesday, October 8, 2024
Google search engine
Homeदेश-विदेशBIG BREAKING : जोशीमठ के पास पहाड़ का एक हिस्सा टूटने से...

BIG BREAKING : जोशीमठ के पास पहाड़ का एक हिस्सा टूटने से हाईवे बंद, दोनों ओर लगा लंबा जाम, देखें वीडियो 

चमोली। BIG BREAKING : जोशीमठ से एक किमी पहले बदरीनाथ राष्टीय राजमार्ग पर भारी बोल्डर आने से हाईवे बंद हो गया। दोनों वाहनों की कतार लग गई है। दोनों ही हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री फंसे हुए है। सड़क खुलने में 2 दिन का समय लग सकता है। वहीं कल 10 जुलाई को बद्रीनाथ विधान सभा का उपचुनाव होना है। हाईवे बंद होने से कई मतदाता एवं पोलिंग बूथ पार्टियां रास्ते में फसे हुए है।

इससे पहले भी खराब मौसम में मलबा आने के कारण रविवार सुबह बाधित हुए बदरीनाथ हाईवे पर 34 घंटे बाद सोमवार शाम छह बजे वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकी।

विष्णुप्रयाग और घुड़सिल में हाईवे बाधित होने पर करीब 2000 श्रद्धालु करीब आठ किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर बदरीनाथ धाम पहुंचे। प्रदेशभर में लगातार हो रही बारिश के बीच सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने अपील की है कि सुरक्षा के मद्देनजर मौसम का रुख देखकर ही यात्रा करें।

संबंधित जिला प्रशासन से जारी एडवाइजरी का जरूर पालन करें। सचिव आपदा प्रबंधन विनोद सुमन ने बताया कुमाऊं क्षेत्र में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के चलते कुमाऊं का टनकपुर, खटीमा जलभराव से प्रभावित हुआ है। मौके पर अधिकारी और राहत बचाव की टीमें मौजूद हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments