भोपाल। नीट यूजी परीक्षा 2024 को लेकर मेडिकल फील्ड में हंगामा मचा हुआ है. छात्रों का आरोप है कि अंडर ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा में एजेंसी द्वारा धांधली की गई है. एनटीए के विरोध में सभी छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं, उनकी मांग है कि एग्जाम को निष्पक्षता से दोबारा कराया जाए. राजधानी भोपाल में भी नीट स्टूडेंट्स ने शहर के ज्योति टॉकीज चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए फिर से परीक्षा करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि देशभर में NTA की ओर से 5 मई को NEET 2024 की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका रिजल्ट 14 जून को जारी करना था लेकिन रिजल्ट 4 जून को जारी कर दिया गया।
इस परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली हुई है और पेपर लीक हुआ है। नीट के एग्जाम में अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए बड़े स्तर पर धांधली हुई है। जिससे मजदूर, गरीब, किसानों के बच्चों पर गहरा प्रभाव हुआ है। नीट की परीक्षा पूरी पारदर्शिता से कराने के लिए सरकार को सख्त से सख्त नियम बनाने चाहिए। नीट का रिजल्ट आने के बाद करीब 11 बच्चों ने सुसाइड किए हैं। इसलिए मांग है कि सरकार को इस पर गहनता से विचार-विमर्श करना चाहिए और सख्त नियम बनाने चाहिए।
इस मामले में राजनीति भी जमकर हो रही है. कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल नीट यूजी 2024 के मामले में सरकार पर हमलावर हो गए हैं.