Friday, April 25, 2025
Google search engine
Homeमध्यप्रदेशCRIME NEWS : टुकड़े कर ड्रम में डालने की... पत्नी और उसके...

CRIME NEWS : टुकड़े कर ड्रम में डालने की… पत्नी और उसके प्रेमी ने दी धमकी, पति मांग रहा मदद

ग्वालियर. मेरठ कांड के बाद पत्नी से प्रताड़ित पतियों में भारी ख़ौफ़ है. अब अपनी पत्नी और उनके प्रेमियों से प्रताड़ित पति, पुलिस और मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगा रहे हैं. ग्वालियर में लव मैरिज करने वाला एक ऐसा ही युवक अपनी पत्नी द्वारा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत लेकर SP ऑफिस पहुंचा. पति की शिकायत है कि उसकी पत्नी उसे धमका रही है कि 5 लाख रुपये दे, नहीं तो शरीर के टुकड़े कर उसे ड्रम में डाल कर ऊपर से सीमेंट डलवा दूंगी. खौफजदा पति ने कंपकपाते हाथों से, पत्नी और उसके प्रेमी की करतूतों के वीडियो भी पुलिस को दिए है.

ग्वालियर में इन दिनों पत्नियों से प्रताड़ित पतियों की तादाद बढ़ती जा रही है. मंगलवार को एक प्रताड़ित पति एसपी ऑफिस जनसुनवाई में पहुंचा और अपनी पत्नी से घोर प्रताड़ित होने की शिकायत की. ग्वालियर के गड्ढे वाला मोहल्ला का रहने वाला अजय डागौर ने SP से शिकायत की है. अजय ने बताया कि वो नगरनिगम में आउटसोर्स कर्मचारी है, अजय के मुताबिक करीब 15 साल पहले उसने ग्वालियर में रहने वाली सोनिया राठौर से लव मैरिज की थी, कुछ साल तक तो सोनिया उसके साथ ठीक-ठाक तरीके से रही. इसी बीच उनका एक बेटा भी हो गया. लेकिन धीरे-धीर सोनिया बदल गई, कुछ सालों से सोनिया नए-नए बॉयफ्रेंड बनाने लगी, पार्टियों में जाने लगी और अब तो शराब-हुक्का पीने के वीडियो भी खुल कर सोशल मीडिया पर डालती है. जब उसने विरोध शुरू किया तो सोनिया ने उसके साथ मारपीट की, जब उसने सोनिया को पार्टियों में पकड़ा तो, सोनिया ने अपने बॉयफ्रेंड से भी उसे पिटवाया.

अजय ने आरोप लगाया कि करीब 3 साल से उसकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है. सोनिया उसके 6 साल के बेटे को भी अपने साथ ले गई है. जब वह बेटे से मिलने की जिद करता है तो सोनिया और उसके बॉयफ्रेंड उसे पीटते हैं. अजय के मुताबिक जब वह परेशानी लेकर थाने जाता है तो पुलिस वाले उसे पारिवारिक मामले का हवाला देकर भगा देते हैं. जब अजय ने पत्नी से तलाक लेने की बात कही तो पत्नी ने तलाक के एवज में पांच लाख रुपए की डिमांड की है. जबकि वह 8000 की नौकरी करता है, ऐसे में पत्नी को 5 लाख रुपए कैसे दे सकता है. अब अजय को अपनी पत्नी और बॉयफ्रेंड से जान का डर सता रहा है. अजय का कहना है कि उसकी पत्नी और बॉयफ्रेंड उसके टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में डालकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उधर पति की शिकायत को पुलिस अधिकारीयो ने गंभीरता से लिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments