ग्वालियर पुलिस ने आदिवासियों से मारपीट के मामले में कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर पर FIR दर्ज़ कर ली है। यूनिवर्सिटी थाने में कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर और उनके साथियों पर अभद्रता और मारपीट की FIR दर्ज की गई है। मउ पहाड़ी गांव में रहने वाली मुन्नी बाई लौधी की शिकायत पर कांग्रेस विधायक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
मउ पहाड़ी गांव की मुन्नी बाई लोधी की शिकायत पर विधायक साहब सिंह सहित अन्य पर FIR हुई है। आपको बतादें कि सोमवार शाम मउ के ग्रामीण ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर विधायक के घर पर गए थे। उस दौरान विवाद हुआ था, आदिवासियों ने आरोप लगाया था कि “विधायक साहब सिंह ने दरवाजे से भगाया। बिजली की गुहार लगाने जब दरवाजे पर खड़े हो गए तो विधायक ने खुद की मारपीट। कांग्रेस विधायक ने महिलाओं को लात घूंसों से मारा”। हालांकि ग्वालियर ग्रामीण सीट से कांग्रेस विधायक साहब सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोप पर सफाई देते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया था। एसपी धर्मवीर सिंह यादव का कहना है कि कांग्रेस विधायक पर एफआईआर दर्ज की गई है। कोई कांग्रेस विधायक के PSO की तरफ से भी ग्रामीणों के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया गया है जिसकी पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी है।