MP NEWS : भोपाल। मध्य प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में अमानक दवाइयों की सप्लाई ने एक गंभीर विवाद खड़ा कर दिया है। जीवन रक्षक दवाओं के परीक्षण में अमानक पाई जाने वाली 10 दवाइयों को लेकर मध्य प्रदेश शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कठोर कार्रवाई की मांग की है। महासंघ ने इस स्थिति को मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करार देते हुए दोषी दवा निर्माता कंपनियों पर एफआईआर और आजीवन कारावास जैसी सख्त सजा की मांग की है।महासंघ के संयोजक डॉ. राकेश मालवीय ने कहा कि गत दिनों में लगातार अमानक दवाओं की आपूर्ति ने यह सिद्ध किया है कि दवा निर्माता कंपनियों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयों के उत्पादन का कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं है। महासंघ का मानना है कि इस स्थिति में दवा निर्माता कंपनियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। महासंघ ने मांग की है।
MP NEWS : राजधानी के शासकीय अस्पतालों में अमानक दवाइयों की सप्लाई, महासंघ ने मुख्यमंत्री से कठोर कार्रवाई की मांग की
RELATED ARTICLES