Sunday, December 22, 2024
Google search engine
Homeदेश-विदेशPM Modi के घर आया नन्हा मेहमान, नामकरण भी हुआ

PM Modi के घर आया नन्हा मेहमान, नामकरण भी हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो पीएम हाउस में गाय के बच्चे के साथ दिख रहे हैं। पीएम मोदी बड़े प्यार से गाय को दुलार रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि इस नव वत्सा का नाम उन्होंने ‘दीपज्योति’ रखा है। पहले भी प्रधानमंत्री आवास से पीएम मोदी के गाय के साथ वीडियो और तस्वीर सामने आते रहे हैं। लेकिन इस गाय के बच्चे के साथ पीएम मोदी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:’। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।’

क्या है इन गाय की खासियत?प्रधानमंत्री मोदी का मकर संक्रांति के अवसर पर भी गायों का चारा खिलाते हुए वीडियो सामने आया था। पीएम आवास पर कई गाय पाली गई हैं, इनके साथ अक्सर मोदी समय बिताते हैं। ये आम गाय से थोड़ी से अलग हैं। ये गाय पुंगनूर नस्ल की हैं और आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखती है। इनकी हाइट सिर्फ ढाई से तीन फीट तक होती है। ये गाय अत्यधिक पौष्टिक दूध देती है। ये दुनिया की सबसे छोटी गाय हैं, यह विलुप्त होने की कगार पर हैं। शायद इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन गाय को अपने आवास में लाए हैं ताकि लोगों में इस गाय के बारे में जागरुक किया जा सके, ताकि आम लोग भी इस गाय का संरक्षण करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments