भोपाल। MP NEWS : आचार संहिता हटने के बाद आज पहली बार मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव कैबिनेट के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे। इस दौरान चुनाव के बाद लगे आचार संहिता की वजह से अटके प्रोजेक्ट को मंजूरी दी जाएगी। कई नए फैसले भी लिए जाएंगे। नए फैसलों के साथ बारिश के पहले करोड़ों के प्रोजेक्ट भी मंजूर होंगे। साथ ही बारिश की तैयारी को लेकर भी मंथन किया जाएगा।
मोहन कैबिनेट की बैठक में आचार संहिता के पहले की गई घोषणा और भूमि पूजन के बड़े प्रोजेक्ट पर भी बात होगी। दरअसल 16 मार्च से प्रदेश में लागू चुनाव आचार संहिता पिछले गुरुवार को समाप्त हो गई है। इसके बाद अब प्रदेश की मोहन सरकार एक्टिव मोड में आने की तैयारी में जुट गई है।
कैबिनेट बैठक में जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग, नगरीय विकास और आवास विभाग समेत अन्य विभागों के करोड़ों रुपए नए प्रोजेक्ट मंजूर करने और पूर्व में रुके व अटके प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए सहमति दी जाएगी। बता दें कि आगामी जुलाई में मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश होने वाला है। इसे लेकर भी चर्चा हो सकती है। कैबिनेट के मंत्री बैठक के दौरान अपने विभागों को लेकर चर्चा कर सकते हैं।