CRIME NEWS : भितरवार/ डबरा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम करियावाटी साखनी के बीच पुलिया पर पांच अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने डबरा से अपनी दुकान बंद कर गांव की ओर आ रहे युवक के साथ अवैध कट्टा अडा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम साखनी निवासी रेणु कुशवाहा पुत्र प्रीतम सिंह कुशवाहा डबरा से अपनी मोटर पार्ट्स की दुकान बंद कर अपने घर की ओर आ रहे इस बीच ग्राम कारियावटी साखनी के बीच पुलिया पर पांच अज्ञात नकाबपोश बदमाश दो बाइक से आकर फरियादी के आगे गाड़ी लगाकर अवैध कट्टा दिखाकर फरियादी की बाइक नगदी बेग मोबाइल दुकान का सामान लूट कर भाग खड़े हुए।
लूट की घटना के बाद फरियादी सीधा भितरवार पुलिस थाने पहुंचा जहां पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी लगते ही तत्काल पुलिस घटना स्थल पर जांच पड़ताल करने पहुंची और लुटेरों की धर पकड़ के लिए थाना प्रभारी के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर रवाना की गई। अधिकारी फरियादी की सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल की जानकारी ली और अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना की गई। आरोपियों की तलाश जारी है, फरियादी की सूचना पर मामला दर्ज किया जाएगा।