IMRAN KHAN. ग्वालियर। 31.01.2025 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को चोरी, नकबजनी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देश दिये गए। इसी तारतम्य में दिनांक 30.01.2025 को थाना करहिया पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ईटमा तिराहा नई नहर के किनारे एक सफेद रंग की सफारी कार में कुछ संदिग्घ व्यक्ति बैठ कर डकैती की घटना को अंजाम देने की बात कर रहे हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा को थाना करहिया, चीनोर, बेलगढ़ा पुलिस की संयुक्त टीमें बनाकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी भितरवार श्री जितेन्द्र नगाइच के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करहिया उनि0 देवेन्द्र सिंह लोधी, थाना प्रभारी चीनोर उनि0 शैलेन्द्र सिंह गुर्जर व थाना प्रभारी बेलगढ़ा उनि0 अजय सिकरवार द्वारा थाना करहिया, चीनोर व बेलगढ़ा पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम को ईटमा तिराहा नई नहर के किनारे मुखबिर के बताये हुलिया की एक सफेद रंग की सफारी गाड़ी खडी दिखी, गाड़ी में कुछ लोगों की बात करने की आवाज आ रही थी जिसे पुलिस टीम द्वारा छिपकर सुना तो एक व्यक्ति कह रहा था कि आज रात में अपन लोग करहिया में बने भारत पेट्रोल पंप के सैल्समेन को लूटेंगे। उक्त बदमाशों के द्वारा डकैती की योजना बनाये जाने की तस्दीक होने पर पुलिस की तीनों टीमों द्वारा गाड़ी को चारों तरफ से घेरकर उसमें बैठे 06 बदमाशों को मौके पर ही दबोच लिया गया। पकड़े गये बदमाशों से नाम पता पूछने पर पहले ने स्वयं को पारदी मौहल्ला ग्वालियर का होना बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उसकी कमर में 315 बोर का एक कट्टा खुरसा हुआ मिला जिसे खोलकर चेक किया तो उसके चैम्बर में एक राउण्ड लगा मिला तथा उसकी पेंट की जेब से 10,000/- रूपये एवं एक सेमसंग कंपनी का कीपेड मोबाइल रखा मिला, दूसरे ने स्वयं को ग्राम रज्जो का पुरा थाना रिठौरा जिला मुरैना का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसकी कमर में एक 315 बोर का कट्टा खुरसा मिला जिसमें एक राउण्ड लोड मिला तथा पेंट की जेब में 10,000/- रूपये नगद और एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल मिला, तीसरे ने समशू पुरा थाना रिठौरा जिला मुरैना का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर दाहिने हाथ में तलवार लिये हुए मिला तथा पेंट की जेब में 10,000/- रूपये नगद व एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल मिला, चौथे ने समशू का पुरा थाना रिठौरा जिला मुरैना का होना बताया जिसकी कमर में एक चाकू खुरसा मिला व लोवर की जेब में 10,000/- रूपये नगद एवं एक मोबाइल वीवो कंपनी का मिला। पांचवे ने ग्राम समसू का पुरा थाना रिठौरा जिला मुरैना का होना बताया जिसकी पेंट की जेब में एक कार की चाबी, 02 जिंदा राउण्ड 315 बोर के एवं 10,000/- रूपये नगदी व एक मोबाइल सेमसंग कंपनी रखे मिला, जिसने मौके पर खड़ी सफारी सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी-07-सीसी-6906 अपनी होना बताया, छठे ने ग्राम नगला नरौती थाना सकीट जिला एटा का होना बताया तलाशी लेने पर दाहिने हाथ में एक कुल्हाडी लिए मिला और लोअर की जेब में 10,000/- रूपये नगद एवं एक मोबाइल पोको कंपनी का रखे मिला। उक्त सभी बदमाशों से पूछताछ करने पर उनके पास से प्राप्त नगद रूपयों को दिनांक 02/03.01.2025 की दरमियानी रात में ग्राम बेला से चोरी की गयी भैसों की बिक्री से प्राप्त रूपयों से बटवारे की हिस्से की रकम होना बताया। उक्त बदमाशों का यह कृत्य धारा 310(4),310(6),310(5) बीएनएस 25(1बी), 25,27 आर्म्स एक्ट, एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट अंतर्गत दण्डनीय पाया जाने से उक्त बदमाशों के पास से मिली सफेद रंग की सफारी गाड़ी, 60 हजार रूपये नगद, 315 बोर के दो कट्टे मय 04 जिंदा राउण्ड, एक तलवार, एक चाकू, एक कुल्हाड़ी और 06 मोबाइल विधिवत जप्त किये गये। पकड़े गये सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना करहिया में अप0क्र0-16/25 धारा 310(4),310(6),310(5) बीएनएस 25(1बी), 25,27 आर्म्स एक्ट, एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया। पकड़े गये बदमाशों से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है पूछताछ में बदमाशों द्वारा थाना करहिया क्षेत्र में 01 चोरी और अन्य जगहों से चोरियां करना स्वीकार किया है।
बरामद मशरूका:- एक सफेद रंग की सफारी गाड़ी क्रमांक- एमपी-07-सीसी-6906, 60 हजार रूपये नगद, 315 बोर के दो कट्टे मय 04 जिंदा राउण्ड, एक तलवार, एक चाकू, एक कुल्हाड़ी और 06 मोबाइल विधिवत जप्त किये गये।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी करहिया उनि0 देवेन्द्र सिंह लोधी, थाना प्रभारी चीनोर उनि0 शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, थाना प्रभारी बेलगढ़ा उनि0 अजय सिकरवार, थाना करहिया टीम- सउनि0 कप्तान सिंह, आर0 अरविंद, मनोज गुर्जर, चंद्रभान, विजेन्द्र गुर्जर, आर चालक राम गोपाल, थाना बेलगढ़ा टीम- सउनि0 राम दयाल सिंह परिहार, आर0 अहेवरन, हरिमोहन, दीदार, थाना चीनोर टीम- आर0 अतुल, बागीश यादव, आर चालक सुनील कुमार, थाना मोहना से आर0 रोहित शिवहरे, राहुल अर्गल की सराहनीय भूमिका रही।