MP NEWS : दतिया। मध्यप्रदेश में पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं तो आम आदमी की सुरक्षा का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसा ही एक मामला दतिया जिले से सामने आया है, जहां पुलिस आरक्षक ने अपनी जान को खतरा बताया है। खतरा किसी गुंडा-बदमाश नहीं बल्कि थानेदार से है। उन्होंने बकायदा वीडियो जारी कर मार्मिक अपील की है। आरक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दरअसल आरक्षक भरत सिंह रावत ने सेवड़ा टीआई धवल सिंह से खुद की जान का खतरा बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए है। बीते एक फरवरी को नशे में धुत आरक्षक भरत सिंह ने एक वाहन में टक्कर मार दी थी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक की पिटाई कर दी थी। मामले को लेकर सेवड़ा थाने में आरक्षक भरत सिंह पर प्रकरण दर्ज हुआ है। मामला दर्ज होने से नाराज आरक्षक ने सेवड़ा टीआई के खिलाफ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। बताया जाता है कि डबरा थाना में पदस्थ रहने के दौरान आरक्षक भरत सिंह पर डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला दर्ज हुआ था।
सिपाही ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया था वायरस दतिया एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने किया लाइन अटैच
आपको बता दें कि 31 जनवरी को तिलेथा निवासी गोलू पुत्र संतोष रजक ने मामला दर्ज कराया था कि वह अपने पिकअप वाहन से इटावा जा रहा था तभी बेरछा तिराह पर स्विफ्ट कार चालक आरक्षक भरत रावत ने शराब के नशे में में गाड़ी में टक्कर मार दी थी जिसे उसकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई थी मारपीट कर रुपए मांगे गई थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी ने सिपाही पर मामला दर्ज कर लिया था इसी से नाराज होकर आरक्षक भरत रावत ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर थाना प्रभारी पर आरोप लगाए हैं
विवादों के चलते कई बार आरक्षक हुआ सस्पेंड
भरत रावत कई बार निलंबित किया जा चुका है पुलिस लाइन में रहते हुए चुनाव ड्यूटी से लौटते समय बस में महिला आरक्षण से बदतमीजी करने पर निलंबित किया गया था इंदरगढ़ थाने में पदस्थ रहकर कई बार चर्चाओं में रहे धीरपुर थाने में विवादों के चलते सेवडा ट्रांसफर किया गया था ।सेवडा अखिलेश पुरी ने जानकारी देते बताया कि आरक्षक का वीडियो वायरल होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी को लाइन अटैक किया गया है