मध्य प्रदेश के सतना में दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 गंभीर घायल हैं। मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सभी महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे।
दरअसल, देर रात सतना चित्रकूट मार्ग में कोठी एवं मझगवां थाना क्षेत्र के सीमा में बोलेरो और पिकअप में भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद पिकअप पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि 3 लोगों की मौत पर ही मौत हो गई। मृतकों में मां-बेटे और नाना शामिल हैं।
बड़े हनुमानजी मंदिर के पास हुए हादसे के बाद गाड़ी में रखा सारा सामान सड़क पर बिखर गया, जिससे रोड में जाम लग गया। मौके पर पहुंची कोठी एवं मझगवां थाना पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं घायलों को भी एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। जेसीबी की मदद से पिकअप को सड़क से हटवाया, जिसके बाद यातायात बहाल हुआ।