MP NEWS : भितरवार : उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद के मख्खनपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन परिवारों के चिराग को हमेशा के लिए बुझा दिया। भितरवार, डबरा करेरा के रावत समाज के तीन युवक – सचिन रावत, पपेन्द्र रावत और प्रमोद रावत की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवक इटावा में परीक्षा देकर गिरिराज जी वृंदावन की परिक्रमा देकर यात्रा से वापस इटावा लौट रहे थे घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी पल्सर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहां तीनों दोस्तों के परिजन पहुंचे और पोस्टमार्टम करा कर शव लेकर तीनों परिवार अपने अपने गांव के लिए रवाना हुए और गांव में तीनों दोस्तों का अलग अलग अंतिम संस्कार किया गया
तीनों दोस्तों के घरों का बुझा इकलौता चिराग
इस त्रासदी ने तीन परिवारों को तोड़कर रख दिया है। जिला शिवपुरी के नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरिया निवासी सचिन रावत पुत्र भवानी शंकर, भितरवार क्षेत्र के ग्राम बनवारी निवासी पपेन्द्र रावत पुत्र अशोक रावत और प्रमोद रावत पुत्र अजब सिंह रावत निवासी ग्राम अरूसी डबरा के अपने मां बाप के इकलौते बेटे थे। प्रमोद की दो बहने थी जिसमें एक बहन की शादी हो चुकी थी, जबकि दूसरी की शादी अप्रैल में होनी थी। वही सचिन रावत, पपेंद्र रावत अपने मां बाप के इकलौते बेटे थे दोनों के परिवार में अब ना कोई भाई है ना कोई बहन है इस घटना से दो जिलों के रावत समाज में शोक की लहर है और तीनों के घरों में मातम पसरा हुआ है।इस दुर्घटना से तीन परिवारों के साथ साथ पूरे रावत समाज में शोक की लहर है।
हादसे से 1 घंटे पहले हुई थी मेरी फोन पर चर्चा
इस संबंध में उनके साथ रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र अभिषेक रावत ने डिवाइन न्यूज को बताया कि हम करीब तीस युवक सभी साथ रहकर बीएससी एग्रीकल्चर के एग्जाम देने इटावा आए हुए थे मृतक प्रमोद रावत हमारे सर थे इन्होंने ही हम सभी के यह से फार्म भरवाए थे हम लोगों की कुछ दिनों की छुट्टी होने के चलते हमारे साथी तीनों दोस्त शनिवार रात्रि 8 से 9 बजे के लगभग गिरिराज जी के दर्शन के लिए निकले थे ये जैसे ही गिरिराजजी पहुंचे वैसे ही मेरी सचिन रावत से बात बात हुई जिसमें मुझे बताया कि दर्शन कर वापस इटावा के लिए निकल ही रहे हैं जिसके बाद में सो गया सुबह पांच बजे साथ रहने वाले लड़के के पास उनके पिता का कॉल आया जब हमें घटना की जानकारी लगी घटना के समय अनुसार मेरी बात होने से करीब एक घंटे बाद ही लौटते समय शनिवार रविवार की रात्रि में करीब 12 बजे के आस पास मक्खनपुर के पास हादसे का शिकार होने की सूचना शिवपुरी जिले के नरवर थाने को यह की पुलिस ने बताया नरवर पुलिस ने इनके परिवार को सूचना दी जिस पर परिवार के सदस्य और सभी लोग पहुंचे लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि किस वाहन ने टक्कर मारी अभी पता नहीं लगा है पुलिस पता कर रही है.
अभिषेक रावत मृतक दोस्तों का दोस्त