Wednesday, October 30, 2024
Google search engine
Homeमध्यप्रदेशबीच सड़क पर महिला की गोली मारकर की गई हत्या, देखें CCTV...

बीच सड़क पर महिला की गोली मारकर की गई हत्या, देखें CCTV विडियो

ग्वालियर में सरेआम 55 साल की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार शाम 5 बजे की है। अनीता गुप्ता, बेटे के साथ डॉक्टर से चेकअप कराकर लौट रही थीं। दोनों बाइक पर थे। बाइक से दो बदमाश आए और गोली मारकर भाग निकले।

महिला को अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश वजह बताई जा रही है क्योंकि आरोपी जिस तरह टारगेट करके आए थे और आते ही महिला के बेटे से सोने की चेन छीनने की कोशिश करते हुए फायरिंग की गई जिसमें गोली लगने से महिला की मौत हुई है फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना ग्वालियर के माधवगंज थाना क्षेत्र के गुड़ा इलाके की है मृत महिला अनीता गुप्ता के दामाद रोहित गुप्ता ने बताया कि उनकी सासू मां अपने बेटे के साथ डॉक्टर को दिखाकर घर वापस लौट रही थी तभी बाइक पर दो युवक आए और साले से चैन छीनने का प्रयास किया और फायरिंग कर दी जिससे उनकी सासू मां अनीता गुप्ता को गोली लगी और अस्पताल में उनको मृत घोषित किया गया है घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की हरकत कैद हुई है और उनको पहचानने का प्रयास किया जा रहा है, तो वही मौके पर पहुंचे सीएसपी अशोक सिंह जादौन का कहना है कि गोली लगने से 55 वर्षीय अनीता गुप्ता की मौत हुई है अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की है महिला के शव को अब पीएम के लिए भेजा जाएगा और पूरे घटनाक्रम की जांच कर पुलिस कार्रवाई करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments