विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो एयरपोर्ट में भले ही विमान सेवाओं की कमी रही हो लेकिन एस आई सर्वे के अनुसार खजुराहो एयरपोर्ट ने मध्य प्रदेश में अव्वल एवं देश के टॉप टेन में दसवां स्थान अर्जित किया है।
खजुराहो एयरपोर्ट के निदेशक संतोष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एस आई रैंक के सर्वे के मुताबिक भारत के 61 हवाई अड्डों का सर्वे हुआ जिसमें 24 पैरामीटर निर्धारित थे जिसके तहत पैसेंजर सुविधा, खान-पान, सुरक्षा, सुलभ शौचालय इत्यादि आदि इन सभी मापदंडों में खजुराहो एयरपोर्ट पूरी तरह से खरा उतरा जिसके तहत खजुराहो एयरपोर्ट को मध्य प्रदेश में पहला एवं देश के टॉप टेन में दसवां स्थान अर्जित करने का गौरव हासिल किया है , खजुराहो एयरपोर्ट को मिले इस सम्मान के लिए एयरपोर्ट निदेशक संतोष सिंह ने अपने स्टाफ की लगनशीलता के साथ कार्य करने तथा यात्रियों के साथ अच्छे व्यवहार की प्रशंसा करते हुए इस उपलब्धि के लिए सभी को शुभकामनाएं दी हैं ।
MP NEWS : सर्वे के अनुसार खजुराहो एयरपोर्ट मध्य प्रदेश में अव्वल
RELATED ARTICLES