दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने जेल से बाहर आने के बाद अपने मुख्यमंत्री पद से अचानक इस्तीफा दिया था जिस्से पूरे दिल्ली में हलचल का माहौल बन गया था। वहीं अब अरविंद केजरीवाल ने एक और बहुत बड़ा फैसला लिया है। अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब सारी सरकारी सुविधाएं छोड़ेंगे।
आपको बता दें कि उनके स्तीफे के बाद कल यानि 18 सितंबर को आम आदमी पार्टी में मंत्री आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री घोषित कर दिया गया ।वे दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं। विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लग गई है।
अपने इस्तीफे के ऐलान के साथ ही केजरीवाल ने इस बात का भी ऐलान कर दिया था कि वो खुद को मिलने वाली सारी सुविधाएँ छोड़ देंगे। आप सांसद संजय सिंह ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात को क्लियर कर दिया कि केजरीवाल एक हफ्ते के अंदर अपना आवास खाली कर देंगे।वहीं केजरीवाल एक बार फिर लोगों को आंदोलनकारी के रूप में दिखाई देंगे।
वहीं भारत के कानून में यह बताया गया है कि इस्तीफा देने वाले मुख्यमंत्री को अपना सरकारी आवास 15 दिन के भीतर खाली करना पड़ता है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को निर्वाचन भत्ता, सचिवालय भत्ता, गेस्ट खर्च के लिए 10 हजार रुपए,प्रतिदिन खर्च के लिए 1500 रुपए की राशि मिलती है। लेकिन अब अरविंद केजरीवाल इन सभी भत्तों से वंचित हो जाएंगे।