भोपाल। रक्षाबंधन पर्व पर राजधानी भोपाल के सभी बाजार गुलजार हो चुके हैं। अलग-अलग तरह की बाजार में राखियां देखने को मिल रही हैं, जिसमें विशेष तौर से बाहुबली और कटप्पा नाम की राखियां भी बाजार में देखने को मिल रही हैं। लोग भी इन राखियों को खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। बाजार में अनेक प्रकार की राखियां देखी जा रही हैं। हालांकि बाहुबली और कटप्पा जैसी राखियां हैं, जो 200 और ₹300 रुपए में बेची जा रही हैं, तो वहीं भगवान खाटू श्याम की भी राखियां बाजार की शोभा बढ़ा रही हैं। व्यापारियों का कहना है कि बाजार में अनेक प्रकार की राखियां आई हैं। लेकिन जो कटप्पा और बाहुबली समेत खाटू श्याम की राखियां हैं. उन राखियों की बात अलग है. उन राखियों को अधिक लोग पसंद कर रहे हैं।
रक्षाबंधन पर्व पर राजधानी के सभी बाजार हुए गुलजार
RELATED ARTICLES