दतिया। दतिया की राजनीति में कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती का बीजेपी में जाने की चर्चा ने क्षेत्र में हलचल पैदा कर दी है। भारती का बीजेपी में शामिल होना न केवल कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हो सकता है, बल्कि इससे बीजेपी के भीतर भी समीकरण बदल सकते हैं।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भारती के सिंधिया खेमे से संभावित जुड़ाव को लेकर बीजेपी के पारंपरिक नेता असहज महसूस कर सकते हैं, क्योंकि इससे क्षेत्र में सिंधिया का प्रभाव और बढ़ सकता है। वहीं, RSS के किसी बड़े नेता से पारिवारिक संबंधों के चलते भी भारती के बीजेपी में जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
फिलहाल, भारती ने इस पूरे घटनाक्रम पर स्पष्ट जवाब देने से परहेज किया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में और अटकलें तेज हो गई हैं। उनके इस कदम से दतिया की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
वर्ष 2024 के विधासभा चुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेता पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को हराया था विधायक राजेंद्र भारती ने
सीएम शिवराज के करीबी नरोत्तम मिश्रा की हार चौंकाने वाली है. राजेंद्र भारती और नरोत्तम मिश्रा के बीच राजनीतिक दुश्मनी किसी से छुपी नहीं है. कांग्रेस ने दतिया से पहले अवधेश नायक को टिकट दिया था. मगर, पार्टी कार्यकर्ताओं ने अवधेश को टिकट दिए जाने का जमकर विरोध किया था. नतीजा यह हुआ कि अवधेश का टिकट काटा गया और पार्टी ने राजेंद्र भारती को अपना प्रत्याशी बनाया था. जिसका फायदा भी कांग्रेस को हुआ कि दतिया की राजनीति में कांग्रेस की वापसी हुई है.
जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2018 के विधानसभा दतिया विधानसभा सीट पर बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के राजेंद्र भारती को हराया था. मिश्रा को 72209 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 69553 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा
था.