ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मां के साथ स्कूल जा रहे बच्चे का बाइक सवार बदमाशों ने मां की आंख में मिर्ची झोंक कर अपहरण कर लिया। ये घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते मौके पर पुलिस पहुंची।
घटना मुरार थाना क्षेत्र स्थित सीपी कॉलोनी की है। जहां दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता के 7 वर्षीय बेटे शिवाय गुप्ता का अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि, वारदात के दौरान बदमाशों ने पहले बच्चे की मां की आंखों में मिर्ची झोंक दी और फिर उसके हाथ से बच्चा छीनकर फरार हो गए।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इधर सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। जिसमें दोनों बदमाश लाल रंग की बाइक पर बच्चे को लेकर भागते नजर आ रहे हैं। इधर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे शहर में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।