भोपाल। आरटीओ का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा गिरफ्तार हो गया है। सौरभ शर्मा के वकील राकेश पराशर ने दावा किया कि लोकायुक्त पुलिस पहुंचते ही उसे हिरासत में ले लिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
बता दें कि सौरभ शर्मा ने कल सोमवार को सरेंडर करने के लिए आवेदन लगाया था। जिसके बाद कोर्ट ने उसे आज बुलाया था। सौरभ ने राजनीतिक हमले की आशंका जताई थी। जिसके बाद उसने पुलिस कस्टडी में हर 24 घंटे में मेडिकल जांच कराने, पूछताछ के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग कराए जाने की मांग की थी।