MP NEWS : ग्वालियर में एक फिर खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. जमीन को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक की जान चली गई. जमीन के विवाद को सुलझाने के लिए बुधवार को पंचायत बैठी थी. इसी दौरान झगड़ा शुरू हो गया और एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक पक्ष ने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी.
क्या है मामला
गिरवाई थाना इलाके के गोकुलपुरा में रहने वाले हुकुम सिंह यादव और भाई पंचम सिंह यादव से पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. यह विवाद कोर्ट में जा चुका है, कोर्ट ने हुकुम सिंह के पक्ष के फैसला सुनाया था. कोर्ट के फैसले के बाद भी दूसरा पक्ष मानने को तैयार नहीं था. प्रशासनिक अधिकारी भी कई बार मामला में सुलह कराने की कोशिश कर चुके थे, लेकिन बात नहीं बन रही थी.
रिश्तेदारों ने बुलाई पंचायत
बुधवार को कुछ रिश्तेदारों ने पंचायत बुलाकर दोनों पक्षों में बातचीत कराने की पहल की थी. पंचायत के दौरान पंचम सिंह की पत्नी कमला और बहू रजनी बंदूकें लेकर वहां पहुंच गई. इसके बाद एक पक्ष के रामबरन, दिनेश, रामू, रणवीर ने पिस्टल, माउजर और बंदूक उठाकर जमकर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. बचाव में दूसरे पक्ष ने फायरिंग की.
पूर्व सरपंच के बेटे की मौत
गोलीबारी में हुकुम सिंह के पक्ष से उसके भाई बालमुकुंद सिंह यादव, भाई शिवचरण सिंह यादव, भतीजे पुरुषोत्तम सिंह यादव, भतीजे धीरज यादव का बेटा गोलियां लगने से घायल हो गए. भतीजे पुरुषोत्तम सिंह यादव की गोली लगने के बाद मौत हो गई. वहीं दूसरे पक्ष से रामबरन सिंह उर्फ रामू, दिनेश यादव और रणवीर सिंह यादव भी घायल हुए हैं. पुलिस ने सभी को जयारोग्य अस्पताल समूह के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है.
जमीन विवाद है पुराना
घटना को लेकर हुकुम सिंह यादव ने बताया कि जमीन का विवाद बहुत पुराना है, कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में आया था. लेकर भाई का परिवार, जमीन हड़पना चाहता था. विवाद को लेकर कुछ रिश्तेदारों के कहने पर पंचायत बैठी थी. यहां रामू, रणवीर और दिनेश ने पिस्टल, माउजर और बंदूक से दनादन गोलियां चलाईं और मेरे भतीजे की हत्या कर दी. मेरे दो भाई और भतीजे को भी घायल कर दिया.
गांव में तनाव, भारी पुलिस फोर्स तैनात
खूनी संघर्ष में एक की हत्या और पांच लोगों पर जानलेवा हमले के बाद से गोकुलपुरा में तनाव है. दोनों पक्ष आमने-सामने ही रहते हैं. एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि किसी अनहोनी की आशंका के चलते गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर किया गया है.