मध्य प्रदेश विधानसभा और लोकसभा में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी अब बूथ स्तर पर हार के कारणो की जानकारी जुटा रही है। सोमवार को पीसीसी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल संभाग के जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों-सहप्रभारियों, ब्लाक अध्यक्षों एवं उपब्लाक अध्यक्षों के साथ जिलेवार संगठनात्मक बैठकें ली। इस दौरान पार्टी में जमीनी स्तर पर व्याप्त गुटबाजी को भी हार की बड़ी वजह बताया गया। इतना ही नहीं चुनाव से पहले राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हुए दल-बदल ने भी पार्टी को कमजोर करने का काम किया है। यह बात कई पदाधिकारी ने बैठक में चर्चा के दौरान कही है। साथ ही आगामी समय में राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन करने पर भी कई नेताओं ने अपनी राय व्यक्त की।
उप चुनाव पर भी मंथन
बैठक में आगामी समय में होने वाले विधानसभा उपचुनाव पर भी चर्चा हुई । भोपाल संभाग के सीहोर जिले की बुधनी सीट में भी आगामी समय में उपचुनाव संभावित है। दो दिन पहले राजनीतिक मामलों की समिति की भी भोपाल में बैठक हुई थी। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कई अन्य नेता भी शामिल हुए थे। इस बैठक में संगठन को और मजबूत कैसे किया जाए, इसको लेकर विचार हुआ था। इस दौरान भोपाल संभाग के भोपाल, राजगढ़, सीहोर, विदिशा और रायसेन जिले के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी-सहप्रभारी, ब्लाक अध्यक्ष, उपब्लाक अध्यक्ष बैठक में शामिल हुए।
पटवारी ने पदाधिकारी से पूछा पार्टी को मजबूत करने क्या किया
पटवारी ने बैठक के दौरान पदाधिकारी से पूछा कि संगठनात्मक स्तर पर पार्टी में और अधिक मजबूती लाने और अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए क्या प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हमें जीत नहीं मिली इससे हम सभी को हताश हैं, लेकिन फिर भी हमें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। हम विपक्ष की भूमिका को पूरी ताकत और प्रभावी तरीके से निभायेंगे।
सरकार के दमनकारी रवैया से प्रदेश का हर वर्ग निराश
पटवारी ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह भाजपा सरकार का दमनकारी रवैया सामने आ रहा है, उससे प्रदेश का हर वर्ग निराश है। युवाओं, महिला, दलितों, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बेलगाम हो रहे हैं। महिलाओं, बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। भाजपा सरकार अंग्रेजों जैसा व्यवहार इस प्रदेश की जनता के साथ कर रही है। क्योंकि 20 साल से सत्ता में होने के कारण भाजपाईयों के हौसलें बुलंद होते जा रहे हैं, जिससे आपराधिक गतिविधियां दिनों दिन बढ़ रही है। प्रदेश में बढ़ते अत्याचार, दुराचार, बदतर हालातों को दृष्टिगत रख कांग्रेस पार्टी जनता के अधिकारों और उनके हकों की लड़ाई लड़ने प्रदेश सरकार के इस तरह के रवैये का जिला, ब्लाक स्तर पर सड़कों पर उतरकर पुरजोर विरोध करें।
प्रभारी मनोज कपूर ने भी किया वन टू वन चर्चा
भोपाल संभाग के अंतर्गत भोपाल के जिला प्रभारी मनोज कपूर ने भी जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष-उपब्लाक अध्यक्षों से वन-टू-वन चर्चा की। इसी तरह, विदिशा, रायसेन, सीहोर और राजगढ़ के जिला प्रभारियों ने भी जिलों के अध्यक्ष ब्लाक, उपब्लाक अध्यक्षों से वन-टू-वन चर्चा की। पटवारी ने जिला अध्यक्षों एवं ब्लाक अध्यक्षों से संगठनात्मक परिवेश को समझा और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। बैठक में भोपाल संभाग के जिला प्रभारियों, जिला अध्यक्षां, ब्लाक अध्यक्षों, उप ब्लाक अध्यक्षों से भी संगठनात्मक गतिविधियों और संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत बनाने की दिशा में सुझाव लिये गये। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह, भोपाल के कांग्रेस जिला अध्यक्षद्वय प्रवीण सक्सेना, अनोखीमान सिंह पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल, लोकसभा प्रत्याशी अरूण श्रीवास्तव, कांग्रेस पदाधिकारी गोविंद गोयल सहित ब्लाक अध्यक्ष, उपब्लाक अध्यक्षगण उपस्थित थे। राजगढ़ से जिला अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित, जिला प्रभारी, ब्लाक अध्यक्षगण, विदिशा से जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी, जिला प्रभारी एवं ब्लाक अध्यक्षगण, सीहोर से राजीव गुजराती जिला अध्यक्ष, प्रभारी एवं ब्लाक अध्यक्ष, एवं रायसेन से जिला प्रभारी एवं ब्लाक अध्यक्षगण शामिल थे।