नर्मदापुरम शहर के कोठी बाजार स्थित चौरे गली में मां नर्मदा के किनारे कई वर्षों पुराना नागचंद्रेश्वर मंदिर को आज नाग पंचमी के रात 12:00 बजे खोला मंदिर के पट को खिले गया जो की 24 घंटे खोला जाएगा वहीं रात 12:00 बजे नागचंदेश्वर इस मंदिर के पट को बंद कर दिया जाएगा
नागचंद्रेश्वर महाराज के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु बलिराम माझीया ने बताया कि जहां कई वर्षों पुराना मंदिर है जहां के पुजारी प्रकाश चौर ने यहां मूर्ति नेपाल से लाकर यहां स्थापित की थी यह मंदिर साल में एक ही बार नाग पंचमी की रात को खुलता है 24 घंटे के लिए और यहां विशेष पूजा कर बंद कर दिया जाता है इस मंदिर में सैकड़ो श्रद्धालु आज के दिन दर्शन करने पहुंचते हैं जो की सुबह 8:00 बजे से ही श्रद्धालुओं का ताता इस मंदिर में लग जाता है
नाग चंदेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु सुखविंदर कौर ने बताया कि वह इस मंदिर में कई वर्षों से भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन करने पहुंच रहे हैं उन्होंने आज का महत्व बताया कि आज नाग पंचमी के दिन घर में दाल बाटी चूरमा का भोग भगवान नागचंद्रेश्वर को लगाया जाता है और वही प्रसाद सभी घर के लोग खाते हैं उन्होंने बताया कि आज के दिन चावल रोटी नहीं बनाते और सब्जी काटने के लिए चाकू कैंची भी नहीं चलाते हैं वही अबशगुन माना जाता है