Delhi Elections : दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से लोग अपने मतों का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजधानी की सियासत के बड़े चेहरे भी वोट कर रहे हैं। इस कड़ी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, सीएम आतिशी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा समेत कई दिग्गज मतदान कर रहे हैं।
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय पहुंचकर मतदान किया हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अपनी पत्नी के साथ आर एन मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल मतदान केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने कहा किआज दिल्ली में विधानसभा चुनाव है। यह लोकतंत्र का उत्सव है, हर नागरिक जो मतदाता है, उसके लिए मतदान करना ज़रूरी है। मुझे लगता है कि दिल्ली के लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। आज छुट्टी का दिन नहीं, कर्तव्य का दिन है, इसलिए बड़ी संख्या में मतदान करें।
सीएम आतिशी ने किया मतदान, कहा- अच्छाई, सच्चाई और काम पर वोट देंगे
दिल्ली की सीएम व कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने राज निवास मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये जो दिल्ली का चुनाव है, ये केवल चुनाव नहीं है बल्कि धर्मयुद्ध है। ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई है। एक तरफ पढ़े-लिखे, ईमानदार और काम करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ गाली-गलौज, गुंडागर्दी करने वाले लोग हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली के लोग अच्छाई पर, सच्चाई पर और काम पर वोट देंगे।
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस कुछ भी कर सकती है। दिल्ली पुलिस खुलेआम भाजपा के लिए काम करती है। भाजपा के कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे हैं, वोटर्स को डरा रहे हैं, उनके ठिकानों पर पैसा मिल रहा है। भाजपा के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस नहीं आती है। पैसे की ताकत, बाहुबल की ताकत, गुंडागर्दी की ताकत आप(भाजपा) जितनी भी इस्तेमाल कर लीजिए लेकिन लोकतंत्र में आखिरकार जनता की ताकत चलती है। दिल्ली के मतदाताओं से मेरी अपील है कि काम के लिए वोट दें।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने की वोटिंग
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मोती नगर में मतदान किया। चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू ने भी वोटिंग की। वहीं दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा और उनकी पत्नी ने मोती बाग स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला हैं।
नौसेना प्रमुख एडमिरल और केंद्रीय मंत्रियों ने डाले वोट
नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने कामराज लेन स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया। केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर ने वोटिंग के बाद कहा कि मैं एक शुरुआती मतदाता हूं, दिल्ली का मतदाता हूं। मुझे लगता है कि जनता बदलाव के मूड में है। केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने भी वोड डाला हैं।
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कही ये बात
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मतदाताओं से मैं यही कहना चाहता हूं कि अपने मत का प्रयोग करें। यह लोकतंत्र का पर्व है। अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए, एक सुव्यवस्थित दिल्ली बनाने के लिए मतदान करें।
AAP की सांसद स्वाति मालीवाल ने किया मतदान
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी वोटिंग की। उन्होंने कहा कि मैं सबसे अपील करती हूं, खासकर युवाओं से कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर आएं और अपना वोट डालें। दिल्ली की जनता बहुत समझदार है और वे सोच-समझकर ही मतदान करेगी। बहरहाल ये जरूरी है कि अधिक से अधिक मतदान हो।
केंद्रीय मंत्री हरदीप ने की ये अपील
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मैं दिल्ली के सभी नागरिकों और मतदाताओं को कहूंगा कि ये हमारे लिए अवसर नहीं है बल्कि ये हमारी जिम्मेदारी बनती है। यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है बल्कि ये खास है, जो देश के लिए पीएम मोदी ने किया उन योजनाओं को इन्होंने (AAP) दिल्ली में लागू ही नहीं होने दिया। मुझे पूरा विश्वास है कि 8 फरवरी को जब नतीजे आएंगे तो भाजपा यहां(दिल्ली विधानसभा) का दायित्व संभालेगी। दिल्ली को एक शानदार राजधानी बनाने का काम हम फिर से शुरू करेंगे।