Encounter : मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौतेले भाई-भाभी समेत 5 लोगों की हत्या करने वाले बदमाश नईम को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। शनिवार (25 जनवरी) सुबह 3 बजे लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन इलाके में यह मुठभेड़ हुई है। बता दें कि, नईम अपने सौतेले भाई के पूरे परिवार की हत्या का मुख्य आरोपी था। नईम पर पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम रखा था।
दरअसल, मेरठ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नईम समर गार्डन इलाके में देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन नईम ने भागने की कोशिश में पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उस पर फायरिंग की, जिसमें नईम घायल हो गया। घायल होने की वजह से नईम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि, बदमाश नईम ने मेरठ के सुहेल गार्डन में एक घर में पांच लोगों की हत्या की थी, जिसमें नईम का सौतेला भाई- भाभी, उसकी 1 साल की बेटी समेत 3 बच्चियां शामिल थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उनके घर में ताला लगा कर फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि उन्हें 9 जनवरी को एक घर से बदबू आने की सूचना मिली थी। घर में जांच के दौरान एक दंपति और उनकी तीन बच्चियों के शव बरामद हुए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, जिसमें हत्या की पुष्टि हुई थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्याकांड़ की जांच शुरू की तो नईम का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर आया था। नईम ने अपनी पहचान छिपाने के लिए बार-बार भेष बदला और महाराष्ट्र तथा दिल्ली समेत कई जगहों पर घूमता रहा। उसके खिलाफ इन राज्यों में भी आपराधिक मामले दर्ज थे।