राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री-2’ एक बार फिर से पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जहां पिछले भाग में आपने स्त्री का खौफ देखा था, वहीं अब दूसरे भाग में स्त्री नहीं बल्कि पुरूष का खौफ देखने को मिलेगा और इसका नाम है सिरकटा जो मर्दें पर नहीं बल्कि औरतों पर जमकर अत्यचार कर रहा है. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री-2’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है.
श्रद्धा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं औऱ ये फिल्म साल 2018 में आई थी तब से ही फैंस को इसके दूसरे भाग का इंतजार था. पहले पार्ट में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को फिल्म में काफी पसंद किया गया था. अब फिल्म के दूसरे पार्ट का ट्रेलर भी सामने आ चुका है. इसमें एक बार फिर से वहीं दोस्तों की जोड़ी चंदेरी में हो रहे सरकटे के आंतक का सामना करेंगे.
स्त्री में सिरकटे की एंट्री
‘स्त्री 2’ की कहानी चंदेरी नाम के गांव के इर्द- गिर्द घूमती है. पिछली फिल्म में गांव वाले स्त्री के आतंक से परेशान थे. वहीं अब कहानी में नए भूत सिरकटे की एंट्री हो गई है, जो स्त्री से भी ज्यादा खतरनाक है. खास बात ये है कि इस बार भी श्रद्धा कपूर सबकी रक्षा में अपनी जान दांव पर लगा देंगी और साथ ही राजकुमार राव भी पिछली बार की तरह इस बार भी सबकुछ करेंग. वहीं ‘स्त्री 2’ में कई नए मोड़ और ट्विस्ट शामिल किए गए हैं, जिसे देखने के बाद फैंस के लिए ‘स्त्री 2’ का इंतजार करना और मुश्किल हो जाएगा.
6 साल बाद हो रही है वापसी
15 अगस्त के दिन इसका दूसरा पार्ट आने वाला है. इस बार फिल्म में श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के अलावा तमन्ना भाटिया भी नजर आने वाली हैं. बता दें दिनेश विजन के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल आने में 6 साल लग गए