मध्य प्रदेश में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक जुआरी पति ने अपनी पत्नी को जुए में दांव पर लगा दिया और हारने के बाद पैसे न देने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की. पति और ससुराल वालों ने महिला को नग्न कर पीटा और उसके प्राइवेट पार्ट में करेंट के झटके दिए.
मध्य प्रदेश के एक गांव में एक जुआरी पति ने अपनी पत्नी को जुए में दांव पर लगा दिया और हार गया. हारने के बाद जब वह घर लौटा तो उसने पत्नी से कहा कि अगर वह उसके साथ रहना चाहती है तो उसे पैसे देने होंगे. पत्नी के इनकार करने पर पति ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया.
मामला छतरपुर जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र के बौकना गांव का है. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति प्रदीप सिंह गौड़ ने उसे नग्न कर बेरहमी से पीटा और उसके प्राइवेट पार्ट में करेंट के झटके दिए. पीड़िता को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई.
मामले में जब उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपने माता-पिता और बहन के साथ एसपी कार्यालय पहुंची, जहां उसकी हालत इतनी खराब थी कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रही थी.
शराब और जुए का आदी है पति
पीड़िता ने बताया कि उसका पति जुए और शराब का आदी है. वह अक्सर घर का सामान जुए में हार जाता था, लेकिन इस बार उसने सारी हदें पार कर दीं. प्रदीप ने उसे जुए में दांव पर लगा दिया और हारने के बाद घर आकर उससे पैसे मांगने लगा. जब उसने पैसे देने से मना किया तो प्रदीप ने ससुर और अन्य ससुराल वालों के साथ मिलकर उसे नग्न कर रातभर पीटा.
पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने प्रदीप सिंह गौड़ सहित तीन लोगों के खिलाफ मारपीट और महिला उत्पीड़न की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. छतरपुर के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह के मुताबिक, मामला पारिवारिक विवाद का है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
पीड़िता का बयान
पीड़िता ने कहा कि अब वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती, क्योंकि वह उसकी जान के लिए खतरा बन चुका है. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति उसे गांव वालों से उधार पैसे लेने के लिए मजबूर करता था और अजनबियों से बातचीत करने के लिए दबाव डालता था. अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़िता को न्याय दिला पाती है.