भोपाल। राजधानी भोपाल में महाशिवरात्रि के दिन आज बुधवार को शिव बारात निकालने के दौरान हादसा हो गया। यहां हबीबगंज थाना इलाके में शिव बरात के दौरान अचानक से मंच टूट गया। इससे इसके ऊपर खड़े लोग नीचे गिर गए। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस दौरान महापौर मालती रॉय भी मंच पर मौजूद थी।
हालांकि अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। हादसे के बाद कुछ लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है। मंच पर एक साथ अधिक लोगों के चढ़ जाने की वजह से टूटने की आशंका जताई जा रही है। खुशकिस्मती रही कि इस हादसे में किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
दरअसल आज महाशिवरात्रि के पर्व पर भोपाल में शिव बारात निकाली जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं। अत्यधिक भीड़ की वजह से यह हादसा हुआ है। ये पूरा मामला हबीबगंज थाने इलाके का है।