MP BIG NEWS : रतलाम। डीजल से भरी मालगाड़ी के दो टैंकर डिरेल (बेपटरी) हो गए। इस दौरान एक टैंकर पलट गया। गुरुवार रात 2 बजे तक टैंकर से डीजल रिसता रहा। सुबह लोगों को पता चला तो वे केन और बाल्टियों में डीजल भरकर ले गए। हादसे के कारण दो ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। 5 ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया।
घटना रतलाम रेलवे स्टेशन से एक किमी दूर मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग के अप ट्रैक पर गुरुवार रात करीब 10 बजे की है। डीआरएम रजनीश कुमार ने बताया, गुड्स ट्रेन बड़ौदा से भोपाल के पास मकानिया डिपो जा रही थी। इस दौरान, ट्रेन रतलाम ई-केबिन के बीच दो वैगन (टैंकर) डिरेल हो गए। हादसे के कारण दिल्ली-मुंबई डाउन लाइन प्रभावित हुई।
कुछ देर रतलाम के आसपास स्टेशन पर ट्रेनें रोकी गईं। रात 12 बजे बाद अप लाइन से मुबंई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को निकाला गया। डिरेल वैगन को छोड़कर बाकी वैगन को रवाना किया गया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।