Monday, February 3, 2025
Google search engine
Homeमध्यप्रदेशMP NEWS : जेल में बैठकर रची साजिश, साथी महिला से लगवाए...

MP NEWS : जेल में बैठकर रची साजिश, साथी महिला से लगवाए रेप के आरोप, और मामला पड़ गया उल्टा

MP NEWS : जेल में बैठकर रची साजिश, साथी महिला से लगवाए रेप के आरोप, और मामला पड़ गया उल्टाग्वालियर से एक बदले की कहानी सामने आ रही है, जिसमें दो माह पहले हुए मर्डर के फरियादी को फंसाने के लिए जेल में बंद आरोपी ने साजिश रची डाली. उसने अपनी एक रिश्तेदार महिला से आदमी पर रेप का आरोप लगावा दिया. पुलिस को फोन कर रेप की घटना की जानकारी दी. घाटीगांव थाने पर एक महिला ने एक टैक्सी चालक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया और न्याय की गुहार लगाई. पुलिस को महिला की कुछ बातें गले नहीं उतरीं. जैसे महिला ने घटना दोपहर साढ़े तीन बजे हुई ये बताया, लेकिन साढ़े बारह बजे उसने पुलिस की डायल 100 पर कॉल किया था. 

सिर्फ 7 घंटे में खोल दी पोल 
पुलिस ने मौके पर पहुंच और सवाल जवाब किए तो मामले में झोल समझ आया. पुलिस के आला अफसरों ने जांच की और सिर्फ 7 घंटे में मामले की पोल खोल दी. साजिश सामने आते ही महिला का रंग उड़ गया और वो अपने बयान से मुकर गई. पुलिस अब महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी.  पुलिस जांच में पता चला कि दो माह पहले बेलगढ़ा इलाके में 67 साल की बुजुर्ग महिला कुसुम बाई की हत्या हुई थी. मामला जमीन से जुड़ा था, जिसमें मानसिंह जाटव, नारायण प्रजापति और हाकिम प्रजापति पर हत्या के आरोप लगे. मामले में आरोपी जेल में हैं और मुख्य गवाह मृतका का नाती आकाश प्रजापति है. आरोपी लगातार उसपर सैटलमेंट का दबाव बना रहा है. उस पर दबाव बनाने के लिए मानसिंह ने ये साजिश रची.  सने बेटे की साली को रेप केस लगाने के लिए तैयार किया था. 

फिल्मी स्टाइल में बनाया प्लान 
इस बात का पता चलते ही पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि वो आकाश को फंसाने के लिए पिछले 8 दिन से योजना बना रही थी. योजना के अनुसार उसने आकाश प्रजापति की गाड़ी किराए पर ली थी और योजना के तहत मोहना गुरूद्वारा पहुंची और कुछ मिनट रुकने के बाद वहां से घाटीगांव के जंगल पहुंची.  यहां पर कार रुकवाकर फोटो और वीडियो बनाया, लेकिन पुलिस ने मामले में झोल पकड़ लिया और अब मामला उल्टा पड़ चुका है. पड़ताल के बाद जब महिला का झूठ सामने आ गया तो महिला बिना शिकायत किए वापस जाने लगी. SSP ग्वालियर धर्मवीर सिंह यादव ने महिला पर झूठी कहानी सुनाकर पुलिस को गुमराह करने पर कार्रवाई करने की बात कही है.

धर्मवीर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक ग्वालियर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments