Tuesday, October 22, 2024
Google search engine
Homeमध्यप्रदेशMP NEWS : बलवा की मॉक ड्रिल में पड़ गए लेने के...

MP NEWS : बलवा की मॉक ड्रिल में पड़ गए लेने के देने ! ग्रेडर फटने से सूबेदार घायल, आंसू गैस के धुंए से टीआई समेत कईयों की तबियत खराब

MP NEWS : अशोकनगर: जिले में आगामी त्यौहार और जलूसों को देखते हुए पुलिस विभाग ने बलवा की मॉकड्रिल रिहर्सल की। हालांकि मौके पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब रिहर्सल में पुलिस के चलाए ग्रेडर फट जाने से एक सूबेदार घायल हो गए।

मॉक ड्रिल में बलवाई का रोल कर रहे थे सूबेदार

घायल सूबेदार को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। साथ ही आंसू गैस के धुएं से कई महिला आरक्षक और पुलिस जवानों की हालत भी बिगड़ गई। सोमवार को पुलिस लाईन पर पुलिस विभाग ने बलवा रिहर्सल का आयोजन किया था। जहां विभाग के द्वारा लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने के स्थिति में किस तरह परिस्थितियों को कंट्रोल किया जाए। इसकी मॉकड्रिल की गई।

ऐसे हुआ मॉक ड्रिल

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन के नेतृत्व में एक बलवा पार्टी बनाई गई और उपद्रव करने वाले बलवाइयों का ग्रुप तैयार किया गया। इस दौरान बलवाई अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और भीड़ उग्र हो गई। उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।

जवाब में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले तो बलवाईयों को समझाने का प्रयास किया। जब वह नहीं माने तो पहले आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर जवाबी कार्रवाई मे फायरिंग की गई। मॉकड्रिल में घायल लोगों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने और पुलिस को बचाव के रिहर्सल भी करवाए गए।

टियर गैस ग्रेडर फटा, सूबेदार घायल

इस दौरान मॉकड्रिल में उपद्रवियों का रोल कर रहे सूबेदार अजीत नरवरिया की तरफ पुलिस टीम की तरफ से आया टियर गैस ग्रेडर फट गया। वहां पड़े पत्थर उनके माथे पर लगे, जिससे उन्हे गंभीर चोट आई। उन्हें तुरंत पुलिस वाहन से जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया।

वहीं चलाए गए आंसू गैस के धुएं ने रिहर्सल में खड़े कई पुलिस जवानों की हालत खराब कर दी। कई महिला आरक्षकों की तबीयत बिगड़ी, जिन्हें अन्य साथी लेकर भागे। ऐसे में टीआई मनीष शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की भी हालत खराब हो गई।

पुलिस अधीक्षक ने चलाए टियर गैस गन

इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन पुलिस विभाग के अधिकारियों की हौसला अफजाई के लिए पूरे समय खड़े रहे। उन्होंने स्वयं ने भी टियर गैस गन चलाई और ग्रेडर फेंके। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह, एसडीओपी विवेक शर्मा ने टियर गैस गन चलाने का अभ्यास किया। मौके पर आरआई शिवमंगल सिंह ठाकुर, टीआई नरेंद्र त्रिपाठी, टीआई मनीष शर्मा सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments