MP WEATHER : भोपाल। पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में अति कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, इस मौसम प्रणाली के रविवार को अवदाब के क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है। मानसून द्रोणिका भी मध्यप्रदेश से गुजर रही है। अवदाब के क्षेत्र के आगे बढ़ने की वजह से सोमवार से प्रदेश में अच्छी वर्षा का सिलसिला शुरू होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में अति कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। मानसून द्रोणिका बीकानेर, कोटा, दमोह, पेंड्रा रोड से होते हुए बंगाल की खाड़ी में बने अति कम दबाव के क्षेत्र तक बनी हुई है। राजस्थान के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है।
दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात मौजूद है। इस चक्रवात से लेकर बंगाल की खाड़ी में बने अति कम दबाव के क्षेत्र तक एक द्रोणिका बनी हुई है। जम्मू पर एक पश्चिमी विक्षोभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अति कम दबाव का क्षेत्र रविवार को अवदाब का क्षेत्र बनेगा। सोमवार को इसके आगे बढ़ने पर प्रदेश में वर्षा का सिलसिला शुरू होगा। विशेषकर पूर्वी मप्र में रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर संभाग के जिलों में झमाझम वर्षा हो सकती है। शेष क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वर्षा का सिलसिला रुक-रुककर तीन दिन तक बना रह सकता है।
शनिवार को सुबह साढ़े पांच बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक छिंदवाड़ा में 21, भोपाल में पांच, गुना में चार, शिवपुरी एवं नौगांव में दो, बैतूल में एक, उज्जैन में 0.6 और धार में 0.3 मिलीमीटर वर्षा हुई।