Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
Homeदेश-विदेशअब मोबाइल से करें पासपोर्ट के लिए आवेदन, जानिए 3 जरूरी दस्तावेज

अब मोबाइल से करें पासपोर्ट के लिए आवेदन, जानिए 3 जरूरी दस्तावेज

APPLY PASSPORT ONLINE : यदि आप पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो मात्र 1500 रुपए का शुल्क जमाकर सामान्य प्रक्रिया से बनवा सकते हैं। यदि तत्काल श्रेणी में बनवाना चाहते हैं तो 3500 रुपए का शुल्क अदा करना होगा। विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर पासपोर्ट बनवाने की संपूर्ण प्रक्रिया आसान चरणों में एक बार फिर जारी की गई है। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के प्राइवेट सेंटर या दलालों के चक्कर में पड़कर आवेदन जमा करने का प्रयास आपकी फाइल को होल्ड करवा सकता है।

पासपोर्ट आवेदन(Apply Passport Online) के लिए एडवाइजरी का पूरा अध्ययन करने के बाद नागरिक स्वयं अपना आवेदन रीजनल पासपोर्ट ऑफिस के समक्ष ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

पासपोर्ट आवेदकों के लिए एडवाइजरी

1. पासपोर्ट आवेदन के लिए विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www. passportindia.gov.in है इसके अलावा जितनी भी वेबसाइट पासपोर्ट आवेदन के लिए दिखाई देती है वो सभी फर्जी वेबसाइट है उन पर आवेदन करने से बचें।

2. आप विदेश मंत्रालय के मोबाइल ऐप mpassport seva द्वारा भी पासपोर्ट आवेदन कर सकते है।

3. पासपोर्ट का आवेदन करना बहुत आसान एवं सरल ही अत: आप स्वयं आवेदन भरें , अपना आवेदन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा न भरवाएं एवं समस्त जानकारी सही सही भरें 7 किसी भी प्रकार की गलत जानकारी भरने से आपकी फाइल होल्ड हो सकती है।

4. सामान्य केस में सामान्य पासपोर्ट आवेदन का शुल्क 1500 रुपए एवं तत्काल का 3500 रुपए है, इससे ज्यादा का भुगतान अगर कोई वेबसाइट मांगे तो सतर्क हो जाएं।

5. कार्यालय का कोई कर्मचारी यदि आपसे पैसे की मांग करता है तो सबंधित अधिकारी से इसकी शिकायत कार्यालय की ई-मेल rpo.bhopal@mea.gov. in पर करें।

6. समय-समय पर पासपोर्ट कार्यालय द्वारा फर्जी वेबसाइट से बचाव हेतु निर्देश जारी किए जाते है। फर्जी वेबसाइट से सावधान रहे क्योंकि इनके द्वारा आपकी निजी जानकारी व डाटा हैकर्स के पास पहुंच सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments