OMG! मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने है। यहां जिस महिला का अंतिम संस्कार करने अर्थी पर लिटाकर मुक्तिधाम ले जाने की तैयारी थी, उस महिला की अचानक सांसें चलने लगी। फिलहाल महिला की हालत स्थिर है। मामला साईंखेड़ा तहसील के ग्राम तूमड़ा का है।
महिला के बड़े पुत्र रमेश पटेल ने बताया कि मां पेड़ा बाई किरार(Dead woman comes alive) (78 वर्ष) की गुरुवार हालत खराब हो गई थी। लकवा के पहले अटैक उपरांत उन्होंने घर पर ही हाथ पैरों की मालिश की। इसी बीच 11.30 बजे लकवा का दूसरा अटैक आया। हालत गंभीर देख वह जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर दिया, लेकिन उनकी तबीयत में कुछ सुधार नजर नहीं आ रहा था। लिहाजा उन्हें स्वेच्छा से वापस घर लेकर आ गए।
अंतिम यात्रा की तैयार
रमेश ने बताया कि मां को मृत मानकर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई। करीब आधा घंटे तक मां का श्रृंगार किया गया। फिर जैसे ही बांस की अर्थी पर रखा, तभी अचानक मां की सांसें चलने लगीं। कुछ ही देर में परिजनों ने नब्ज जांची और उन्हें जीवित पाकर खुशी जाहिर की। रमेश के अनुसार फिलहाल उनकी मां की सांसे चल रही हैं। परिजन अब उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं।