तामिया। मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है जिससे जंनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया है। छिन्दवाड़ा जिले के आदिवासी अंचल तामिया के पातालकोट में तेज बारिश से पुलिया बह गई है। पुलिया बहने से पातालकोट के गांव कारेआम रातेड़ सहित दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है। यह एक मात्र सड़क थी जिससे पातालकोट के गांव में पर्यटक व ग्रामीण पातालकोट पहुचते थे। कारेयाम रातेड़ पंचायत के सामने पुलिया बहने से ग्रामीण भी परेशान हो रहें हैं। बता दें कि अगस्त के पहले ही दिन तामिया में मौसम बदल गया है और तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है पुलिया टूट जाने से आवागमन बाधित हुआ है वही पातालकोट के दर्जनों गांव का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।
तेज बारिश में बह गई पातालकोट मार्ग की पुलिया दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा
RELATED ARTICLES