Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
Homeमध्यप्रदेशRAIL NEWS: भोपाल मंडल से प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त, यहां...

RAIL NEWS: भोपाल मंडल से प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त, यहां देखिए पूरी लिस्ट

भोपाल। प्रयागराज मंडल ने महाकुंभ मेला 2025 के मद्देनजर कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। वहीं भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसमें 16 ट्रेनें शामिल हैं। प्रशासनिक और परिचालन कारणों से यह फैसला लिया गया है।

भोपाल मंडल से प्रयागराज जाने वाली 16 ट्रेनें निरस्त की गई है। ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस 28 फरवरी 2025 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 19 फरवरी 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 फरवरी 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 19 एवं 20 फरवरी 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

  • ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस (19045 सूरत-छपरा) – 19 फरवरी
  • ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस (19046 छपरा-सूरत) – 21 फरवरी
  • अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (19483) – 19 फरवरी
  • बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19484) – 21 फरवरी
  • क्षिप्रा एक्सप्रेस (22911 इंदौर-हावड़ा) – 18 फरवरी
  • क्षिप्रा एक्सप्रेस (22912 हावड़ा-इंदौर) – 20 फरवरी
  • दादर-बलिया स्पेशल (01025 दादर-बलिया) – 19 फरवरी
  • बलिया-दादर स्पेशल (01026 बलिया-दादर) – 21 फरवरी
  • एक्सप्रेस स्पेशल (01027 दादर-गोरखपुर) – 18 फरवरी
  • एक्सप्रेस स्पेशल (01028 गोरखपुर-दादर) – 20 फरवरी
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (11055) – 19 फरवरी
  • गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11056) – 21 फरवरी
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस (11059) – 18 फरवरी
  • छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11060) – 20 फरवरी
  • आनंद विहार टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस (12428) – 18 व 19 फरवरी
  • रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (12427) – 19 व 20 फरवरी

दो ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट

  • ट्रेन संख्या 14115 (डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज) – 18 से 27 फरवरी 2025 तक खजुराहो स्टेशन तक जाएगी, यह ट्रेन खजुराहो से प्रयागराज के बीच निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 14116 (प्रयागराज-डॉ. अंबेडकर नगर) – 19 से 28 फरवरी 2025 तक खजुराहो से ही चलेगी। यह ट्रेन प्रयागराज से खजुराहो के बीच निरस्त रहेगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments