माइक्रोसॉफ्ट की तकनीकी समस्या से जहां देशभर की उड़ाने रद्द हो गई थी और यात्री परेशान हुए थे वहीं दूसरे दिन राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट की समस्या से निजात मिल गई है । अब राजाभोज एयरपोर्ट पर जो भी फ्लाइट आ रही है वह नॉर्मल तरीके से आ रही है किसी भी तरह की अब कोई समस्या नहीं है।
हां यह जरूर है कि जो दूसरे शहर के हवाई अड्डे हैं वहां पर फ्लाइट नहीं पहुंच पा रही हैं जिसकी वजह से बताया गया है कि वेदर की समस्या से मुंबई जैसी एयरपोर्ट की जो फ्लाइट हैं वह नहीं पहुंच पा रही है और वहां की फ्लाइट भोपाल में हाल्टिंग जा रही हैं । जैसे ही वहां का वेदर साफ होगा फ्लाइट को यहां से रवाना कर दिया जाएगा , बेंगलुरु से भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट पर आए रोहन नाम के यात्री ने बताया कि उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हुई है और उनका जो टिकट है वह भी कंप्यूटर राइजर है। आपको बता दें की माइक्रोसॉफ्ट की तकनीकी खराबी आने से पूरे देश की फ्लाइट है प्रभावित हुई थी और हवाई यात्रा बड़ी जोर से प्रभावित हुई थी। जिसकी वजह से पूरे देश में अपरा तफरी का माहौल हो गया था मगर राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर दूसरे दिन इस समस्या से यात्रियों के लिए निजात मिल गई है अब यात्री यहां नॉर्मल तरीके से अपनी यात्रा कर रहे हैं ।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण भारत में कुछ उड़ानें प्रभावित हुईं हैं। अब इस स्थिति को सामान्य करने के लिए जरूरी उपाय उठाए जा रहे हैं। नायडू ने कहा कि अब भारत में आउटेज की समस्या नहीं है और यात्रियों को होने किसी भी तरह की असुविधा का ध्यान रखा जा रहा है।