Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
Homeउत्तरप्रदेशमहाकुंभ पहुंची साइना नेहवाल, बोलीं- UP सरकार को इतनी मेहनत और व्यवस्था...

महाकुंभ पहुंची साइना नेहवाल, बोलीं- UP सरकार को इतनी मेहनत और व्यवस्था के लिए सलाम

MAHAKUMBH: बैटमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) बुधवार को पिता संग महाकुंभ पहुंचीं. यहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक उत्सव है. पवित्र आयोजन का हिस्सा बनकर विशेष अनुभव हो रहा है. यूपी सरकार को भव्य आयोजन के लिए बधाई. गर्व है कि यह उत्सव हमारे देश में हो रहा है.

साइना (Saina Nehwal) ने कहा कि ‘आज मैं त्रिवेणी संगम आई हूं और यहां मुझे किसी बड़े त्यौहार की अनुभूति हो रही है. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं आज यहां आई. मुझे इस बात की खुशी है कि सब लोगों में इतना विश्वास है और सभी इतनी आस्था के साथ यहां पर आए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार को सलाम कि उन्होंने इतनी मेहनत की है और इनती अच्छी व्यवस्था की है.’

पीएम मोदी ने किया संगम स्नान

बता दें आज महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संगम में डुबकी लगाई. साथ ही उन्होंने मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की पूजा-अर्चना भी की. इसके अलावा ब्लॉकब्लस्टर मूवी KGF में रॉकी भाई की हीरोइन का किरदार निभाने वाली श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) ने भी संगम में डुबकी लगाई. वे अपने पिता के साथ यहां पहुंची हैं. हालांकि कई जगह वे मास्क लगाए हुई दिखी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments