भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने (Lightning) से तीन लड़कों की मौत हो गई, जबकि एक गंभरी रूप से घायल है. जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है. वहीं पोस्टमार्टम के लिए तीनों लड़कों का शव जिला चिकित्सालय भेजा गया है.
दरअसल, तीनों बच्चों के माता-पिता मजदूरी करने गए थे. इसी दौरान बच्चे मैदान में खेलने लगे, तभी अचानक तेज बारिश आ गई. बच्चे पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए.तभी पेड़ पर आकशीय बिजली गिर गई.यह घटना धार शहर के अर्जुन कॉलोनी में उस समय हुई जब कुछ लड़के एक पेड़ के नीचे खेल रहे थे.
धार की उप जिलाधिकारी (एसडीएम) रोशनी पाटीदार ने बताया कि हादसे में गणेश (11), गलिया (12) और पंकज (15) की मौत हो गई और एक लड़का घायल हो गया. उन्होंने बताया कि घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की बात भी कही.
सीएम मोहन यादव ने व्यक्त की शोक संवेदना
घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है.