Tuesday, October 22, 2024
Google search engine
Homeमध्यप्रदेशसतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 3 शावकों के साथ निकली बाघिन, रोमांचित हुए...

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 3 शावकों के साथ निकली बाघिन, रोमांचित हुए पर्यटक

नर्मदापुरम | Video: जिले के एसटीआर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई में हाल ही में एक साथ चार टाइगर देखे गए. जंगल सफारी के दौरान बाघिन को परिवार समेत घूमते देखा गया. बाघिन के परिवार को देख सैलानी रोमांचित हो उठे और इस नजारे को सैलानियों ने अपने मोबाइल में इस नजारे को वीडियो में कैद कर लिया।

बता दें यह 16 सेकंड का वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के प्रबंधक ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है. बरसात के मौसम में इस खूबसूरत दृश्य को देख पर्यटकों का आनंद दोगुना हो गया.

गौरतलब हो कि यह उद्यान पौधों की 1300 से अधिक प्रजातियों का घर है जिसमें 62 से अधिक पेड़ों की प्रजातियाँ, झाड़ियों की 58 प्रजातियाँ, छोटे पेड़ों की 30 प्रजातियाँ, चढ़ने वाले पौधों की 32 प्रजातियाँ और घास की लगभग 64 प्रजातियाँ शामिल हैं।

जीव-जंतुओं की बात करें तो यह राष्ट्रीय उद्यान स्तनधारियों की 52 से अधिक प्रजातियों, सरीसृपों की 31 प्रजातियों और पक्षियों की 300 से अधिक प्रजातियों का घर है, जिसमें 14 लुप्तप्राय प्रजातियाँ शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments