TIRUPATI LADDU VIVAD : दिल्ली। आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर याने तिरुपति मंदिर के प्रसादम – लड्डुओं में जानवरों की चर्बी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होगी।
पिछली सुनवाई में ये कहा था कोर्ट ने
30 सितंबर की सुनवाई में कोर्ट की बेंच ने कहा- ‘जब प्रसाद में पशु चर्बी होने की जांच CM चंद्रबाबू नायडू ने SIT को दी, कम से कम भगवान को तो राजनीति से दूर रखें।
मामले में आज सुनवाई
1 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश पुलिस ने मामले की SIT जांच रोक दी। इसी मामले में आज सुनवाई है जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक ये तय किया जाएगा कि SIT जांच को आगे बढ़ाना है या नहीं।
CM की 11 दिन की प्रायश्चित दीक्षा जारी
वहीं, लड्डू विवाद को लेकर डिप्टी CM पवन कल्याण की 11 दिन की प्रायश्चित दीक्षा जारी है। प्रायश्चित के तहत पवन 1 अक्टूबर से तीन दिन के लिए नंगे पैर तिरुपति मंदिर यात्रा पर हैं। आज दीक्षा खत्म होने के बाद पवन कल्याण वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करेंगे।