शिवपुरी। बैराड़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 12 में बारिश के पानी से वार्ड हुआ जलमग्न,बच्चो का स्कूल जाना हुआ बंद
रहवासियों का निकलना हुआ मुश्किल।
परेशान वार्ड वासियों ने नगर परिषद में जाकर सीएमओ से पानी निकलवाने की लगाई गुहार। आनन फानन में
सीएमओ महेश जाटव ने तुरंत एक्शन लेते हुए नगर परिषद के कर्मचारियों दीपक पाल ब अंकित रावत के साथ जेसीबी को मौका पर भेजा। मौके पर पहुंच कर्मचारिओ ने एक प्लॉट में से नाली निकाली और बड़े विरोध के बाद बड़ी मशक्कत से पानी को बाहर निकाला गया, वॉर्ड वासियों को मिली राहत। दरअसल वार्ड 12 की बस स्टैंड के पीछे बाली गली में ठेकेदारों ने रोड व नालियों की ऊंचाई व वाटरलेबल का ध्यान नहीं रखा और गुणवत्ता विहीन होने पर भी सीसी का पैमेंट सांठगाठ से करा लिया है जिससे आज पानी भराव की समस्या बैराड़ के अधिकतर वार्डों में देखने को मिल रही है।
वार्ड बारिश के पानी से हुआ जलमग्न, बच्चों का स्कूल जाना हुआ बंद, रहवासियों का निकलना हुआ बंद
RELATED ARTICLES