दीवानगंज। पिछले दिनों से लगातार बारिश के बाद विदिशा के आसपास तमाम इलाके में बारिश हो रही है जिसके चलते सम्राट अशोक सागर परियोजना अंतर्गत हलाली डैम और उसके नीचे मिनी पचमढ़ी के नाम से विख्यात झरने पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है, सुरक्षा के लिए आज से यहां प्रशासन ने सुरक्षा कर्मी भी तैनात की है, उसके बावजूद लोग यहां पर पहुंच रहे हैं और प्रतिबंधित क्षेत्र में भी लोगों की आवाजाही लगी हुई है, इससे पहले हमने देखा है कि मिनी पचमढ़ी भी कई बार हादसे हो गए हैं और लोगों को अपनी जान भी गवानी है लेकिन इसके बावजूद भी सैलानियों का आना यहां काम नहीं हुआ है और दिनभर दिन यहां पर घूमने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।
मिनी पचमढ़ी का झड़ना लगभग 50 से 60 फीट ऊपर से गिरता है जिसका दृश्य बड़ा ही मनोरम है, जंगली इलाका होने के कार्य यहां पर शेर, की आवाज आई भी देखी गई है वहीं झरने तक पहुंचाने के लिए लोग कठिन राशन के माध्यम से उसे तक पहुंच जाते हैं जबकि सुरक्षाकर्मी मुख्य मार्गों पर तैनात होते हैं, जिसका फायदा उठाकर लोग शॉर्टकट रास्तो से होते हुए झरने तक पहुंच जाते है और जन जोखिम में डालकर यहां पर झरने में नहाने का आनंद लेते हैं ,लेकिन कई बार लोग हादशो का शिकार भी हो जाते हैं ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन प्रयास तो करता है लेकिन लोग अपनी जान जानबूझकर जान जोखिम में डाल कर यहां पहुंच रहे है।
हलाली डैम और मिनी पचमढ़ी के आसपास बढ़ी पर्यटकों की संख्या, पर्यटकों को लुभा रहा सुंदर और मनमोहक दृश्य
RELATED ARTICLES