छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त राज्यपाल रमेन डेका ने प्रदेश के 10 वें राज्यपाल के रूप में राजभवन के दरबार हॉल में एक गरिमामय समारोह के बीच शपथ ग्रहण की। राज्यपाल को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, स्पीकर डॉ. रमन सिंह, सासंद बृजमोहन अग्रवाल समेत राज्य के कई मंत्री, विधायक और कई आला अधिकारी उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण के बाद नए राज्यपाल को गॉड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।




